ETV Bharat / briefs

भोपाल के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट, काम नहीं आई पुलिस की मुस्तैदी

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:27 PM IST

राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में एक घर में घुसकर दो बदमाशों ने लूटपाट की. जिस समय ये घटना हुई, उस समय घर में केवल दो महिलाएं थी, जिन्हें बंधक बनाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.

loot in daylight
भोपाल में दिनदहाड़े लूट

भोपाल। राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दो हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. दोनों बदमाश पानी का मोटर ठीक करने के बहाने घर में घुसे और फिर कपड़े से महिला का गला दबा दिए, इसके बाद लुटेरों ने महिला से सोने की चेन और पांच हजार रूपए नकद लूट कर फरार हो गए.

loot in daylight
भोपाल में दिनदहाड़े लूट

महिला अपनी सास के साथ घर में अकेली थी, एक तरफ बदमाशों ने महिला का कपड़े से गला दबा रखा था तो वहीं उसकी सास को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जिस घर में लूट की घटना हुई है, वो एक अपार्टमेंट में दूसरे मंजिल पर है और संकरे इलाके में है. इसके साथ ही ये पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन है, जिसके चलते जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस भी तैनात है. ऐसे में वारदात को अंजाम देकर लुटेरे कैसे फरार हो गए, ये भी एक बड़ा सवाल है.

सूचना पाकर जहांगीराबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सामने के मकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज में किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दो हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. दोनों बदमाश पानी का मोटर ठीक करने के बहाने घर में घुसे और फिर कपड़े से महिला का गला दबा दिए, इसके बाद लुटेरों ने महिला से सोने की चेन और पांच हजार रूपए नकद लूट कर फरार हो गए.

loot in daylight
भोपाल में दिनदहाड़े लूट

महिला अपनी सास के साथ घर में अकेली थी, एक तरफ बदमाशों ने महिला का कपड़े से गला दबा रखा था तो वहीं उसकी सास को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जिस घर में लूट की घटना हुई है, वो एक अपार्टमेंट में दूसरे मंजिल पर है और संकरे इलाके में है. इसके साथ ही ये पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन है, जिसके चलते जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस भी तैनात है. ऐसे में वारदात को अंजाम देकर लुटेरे कैसे फरार हो गए, ये भी एक बड़ा सवाल है.

सूचना पाकर जहांगीराबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सामने के मकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज में किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.