इंदौर। इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को बैट से पीटने के मामले जेल से रिहा होने के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी. आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है तब से लगातार देखते आ रहे हैं. इससे बहुत सारी ज्ञान की बातें भी मिलती है और कार्य करने की दिशा भी मिलती है.
आकाश ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि उस वक्त राजनीति में हूं जब नरेन्द्र मोदी जैसा नेता है, जिससे हर पल कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपने कहा था पहले आवेदन फिर निवेदन उसके बाद दे दनादन और आज आपने कहा हम आगे से गांधीजी का रास्ता अपनाने का प्रयास करेंगे. इस पर विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि वो बहुत असामान्य सिचुएशन थी. वहां महिला के पैर पकड़कर पुलिस के प्रोटेक्शन में घसीटा जा रहा था.
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी जेसीबी लेकर महिला का घर गिराने के लिए खड़े थे. महिला के घर में रखा था. पांच मिनट बाद उस महिला की इज्जत और मकान दोनों नीचे हो जाते इसलिए हमने ऐसा निर्णय लिया. वहीं आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो.