राजगढ़। प्रदेश दौरे पर आए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने सवर्णों को आरक्षण देने के मामले में कांग्रेस को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को सवर्णों को 10% आरक्षण गुजरात पैटर्न पर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जैसा हमने मध्यप्रदेश के चुनाव में नारा दिया था कमल का फूल हमारी भूल और इसी के चलते बीजेपी को तीनों राज्यों से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि यदि कांग्रेस हमारी अनदेखी करती है तो हम यह सोचने पर विवश होंगे कि हमे किस दल से साथ जाना है. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल राजपूतों की बात करेगा वहीं पार्टी देश पर राज करेगी. जिस प्रकार हमने बीजेपी को 3 राज्यों से साफ कर दिया ठीक वैसे ही हम कांग्रेस को हम पूरे देश से ही साफ कर दे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि मोदी एक राष्ट्रवादी व्यक्ति है और हम लोग भी राष्ट्रवादी है हम चाहते हैं कि वह हमसे बात करें हमारे मुद्दों पर हमारा साथ दे और अगर वे हमारे साथ धोखेबाजी करती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में हम बता देंगे कि राजपूत समाज किसका साथ देगा।. वहीं उन्होंने 31 मार्च को हम फिर से भोपाल से एक नया संदेश स्वर्ण समाज की ओर से प्रेषित करेंगे. इसके लिए भोपाल में एक विशाल जनसभा होगी. इस दौरान उन्होंने पद्मावती फिल्म आंदोलन के दौरान राजपूत समाज के युवाओं पर जो मुकदमे बनाए गए है. उन पर बोलते हुए कहा कि जब पत्थरबाजों के केस वापस हो सकते हैं तो हम लोगों ने तो कोई पत्थर नहीं फेंका था वह हमारा स्वाभिमान की बात थी तो हमारे मुकदमा वापस क्यों नहीं हो सकते.