खरगोन/रायसेन। निर्वाचन आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद ही प्रशासन एक्टिव हो गया है. कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड़ ने आचार संहिता, पोलिंग बूथ सहित चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की. वहीं, रायसेन एसपी की अगुवाई में पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया.
कलेक्टर ने खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट के लिए आचार संहिता की घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासन चुनाव को लेकर मुस्तैद है. इस बार जिले में 17 पोलिंग बूथ बढ़े हैं. 1275 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. जिसमें 18 लाख 19 हजार 21 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 1275 मतदान केंद्रों के लिए188 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए है.
दरअसल, सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में खरगोन जिले में चौथे चरण यानि 19 मई को मतदान होगा और मतदान की गिनती 23 मई को होगी. वहीं, रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने थाने पहुंचकर पुलिसवालों को दिशा निर्देश दिए और कोर्ट ऑफ कंडक्ट की जानकारी दी और कानून का सख्ती से पालन कराने की बात कही और जो पुराने वारंटी है उनकी गिरफ्तारी के भी आदेश दिए.
पुलिस ने पूरे रायसेन नगर में वाहन रैली निकालकर फ्लैग मार्च किया, जिसमें रायसेन की एसपी मोनिका शुक्ला भी शामिल हुईं. उन्होंने मीडिया से बताया कि पुलिस को निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए, जो पुराने वारंटी हैं, उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए.