झाबुआ। रतलाम संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद कांतिलाल भूरिया अपना नामांकन 23 अप्रैल को दाखिल करेंगे. भूरिया के नामांकन में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ भी शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो भूरिया के पर्चा दाखिल करने के दौरान प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे. कांतिलाल भूरिया के नामांकन के दौरान रैली और जनसभा आयोजित की जाएगी.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ 23 तारीख को झाबुआ पहुंचेंगे, यहां कांतिलाल भूरिया के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को भूरिया का नामांकन जमा कराने के दौरान उनके साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ कांतिलाल भूरिया के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. कांग्रेस की ओर से 17वीं लोकसभा के लिए जिले में यह पहली सबसे बड़ी जनसभा होगी.
कांतिलाल भूरिया के नामांकन में रतलाम जिले की तीनों विधानसभाओं के साथ-साथ झाबुआ और अलीराजपुर जिले की पांचों विधानसभाओं से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों को लाने का लक्ष्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया गया है. अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्थानीय विधायकों को जवाबदारी दी गई है, इसके लिए जिला पर्यवेक्षकों को बी गांवों में भेजा जा रहा है.