ETV Bharat / briefs

सिवनी: असहाय बुजुर्ग की मदद करने पर जयराम सेठ का किया गया सम्मान - Help to helpless people

सिवनी जिले के बस स्टैंड के पास थाने से लगी दीवाल पर एक बुजुर्ग दंपति रहते हैं, जिसकी मदद के लिए सोशल वर्कर संगठन की टीम पहुंची, लेकिन वहां उन्हें पता चला की एक व्यापारी इस दंपति की लगातार सहायता कर रहा है, जिसके बाद संगठन की टीम ने सहयोग करने वाले कपड़ा व्यापारी जयराम सेठ का सम्मान किया.

Jairam Seth was honored for helping a helpless elderly
Jairam Seth was honored for helping a helpless elderly
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:25 PM IST

सिवनी। सोशल वर्कर्स संगठन की टीम लगातार असहाय लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं, इसी कड़ी में टीम को जानकारी मिली कि बस स्टेंड के पास थाने की दीवाल से सटकर बनी झोपड़ी में एक बुजुर्ग दंपति रहते हैं, जो निसहाय हैं. ऐसे में टीम ने उन्हें जरूरत की सामग्री और रहने वाली जगह पर बारिश का पानी ना आए, इसके लिए उनकी झोपड़ी पन्नी से ढक कर सुरक्षित की गई.

जब बुजुर्ग दंपति ने बताया कि सेठ जी ने भी हमारा बहुत सहयोग किया हैं, तब संगठन ने सेठ जी के बारे में पूरी जानकारी बुजुर्ग से ली तो मालूम पड़ा कि 12 वर्षों से कपड़ा व्यापारी जयराम सेठ इस दंपति का लगातार सहयोग करते रहते हैं. इस बात से खुश होकर सोशल वर्कर्स संगठन ने व्यापारी जयराम सेठ का भी सम्मान किया.

इस सम्मान पर जयराम सेठ ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ मानव धर्म निभाया है. ऐसे ही हर वर्ग को असहाय बुजुर्ग का किसी ना किसी तरह सहयोग करना चाहिए. सेठ ने बताया कि उनकी उम्र 56 साल है, उन्हें आज तक कोई सम्मान नहीं मिला. संगठन द्वारा किए गए सम्मान से वे काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि आगे भी उनके द्वारा जो भी सहयोग बनेगा, वो जरूर करेंगे.

सिवनी। सोशल वर्कर्स संगठन की टीम लगातार असहाय लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं, इसी कड़ी में टीम को जानकारी मिली कि बस स्टेंड के पास थाने की दीवाल से सटकर बनी झोपड़ी में एक बुजुर्ग दंपति रहते हैं, जो निसहाय हैं. ऐसे में टीम ने उन्हें जरूरत की सामग्री और रहने वाली जगह पर बारिश का पानी ना आए, इसके लिए उनकी झोपड़ी पन्नी से ढक कर सुरक्षित की गई.

जब बुजुर्ग दंपति ने बताया कि सेठ जी ने भी हमारा बहुत सहयोग किया हैं, तब संगठन ने सेठ जी के बारे में पूरी जानकारी बुजुर्ग से ली तो मालूम पड़ा कि 12 वर्षों से कपड़ा व्यापारी जयराम सेठ इस दंपति का लगातार सहयोग करते रहते हैं. इस बात से खुश होकर सोशल वर्कर्स संगठन ने व्यापारी जयराम सेठ का भी सम्मान किया.

इस सम्मान पर जयराम सेठ ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ मानव धर्म निभाया है. ऐसे ही हर वर्ग को असहाय बुजुर्ग का किसी ना किसी तरह सहयोग करना चाहिए. सेठ ने बताया कि उनकी उम्र 56 साल है, उन्हें आज तक कोई सम्मान नहीं मिला. संगठन द्वारा किए गए सम्मान से वे काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि आगे भी उनके द्वारा जो भी सहयोग बनेगा, वो जरूर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.