ETV Bharat / briefs

अधिक मतदान ने बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों की उड़ाई नींद, जीत को लेकर कोई आश्वस्त नहीं

author img

By

Published : May 21, 2019, 12:43 PM IST

12 मई को हुए लोकसभा चुनाव में 61 .968 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो 2014 के आम चुनाव के मुकाबले 11.788 फीसदी अधिक है.

मुरैना में हुए अधिक मतदान

मुरैना। ज्यादा मतदान ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के समीकरण बिगाड़ कर रख दिए हैं. मुरैना संसदीय सीट पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. मतदान के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.

मुरैना में हुए अधिक मतदान

12 मई को हुए लोकसभा चुनाव में 61.968 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो 2014 के आम चुनाव के मुकाबले 11.788 फीसदी अधिक है. 2014 में मुरैना में मतदान प्रतिशत 47 फीसदी रहा, वहीं 2019 में यह बढ़कर 57.99 फीसदी हो गया है, जो करीब 11 प्रतिशत अधिक है. सबसे अधिक मतदान श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जो 74.08 फीसदी रहा. वहीं सुमावली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 55.48 फीसदी मतदान हुआ.

तमाम क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत ये रहा..
सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 14 हजार 692 पुरुष मतदाताओं में से 77 हजार 686 ने मतदान किया. वहीं 98 हजार 478 महिला मतदाताओं में से 60 हजार 538 महिलाओं ने मतदान किया. जोरा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 401 पुरुषों में से 79 हजार 636 मतदाताओं ने वोट डाला और 1 लाख 10 हजार 294 महिलाओं में से 57 हजार 844 महिला वोटर ने अपने अधिकार का प्रयोग किया.

सुमावली में 1 लाख 30 हाजर 50 पुरुष मतदाताओ में से 79 हजार 49 ने अपने वोट डाला, वहीं 1 लाख 5 हजार 566 महिलाओं में से 51 हजार 688 महिलाओं ने अपने अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी ली. मुरैना विधानसभा में 1 लाख 39 हजार 366 पुरुषों में से 82 हजार 944 ने और 1 लाख 12 हजार 939 महिलाओं में से 59 हजार 310 महिलाओं ने मतदान किया.

दिमनी में 1 लाख 16 हजार 130 पुरुष में से 72 हजार 204 ने मतदान किया, वहीं 95 हजार 609 महिलाओं में से 48 हजार 530 ने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया. श्योपुर विधानसभा में 1 लाख 20 हजार 529 पुरुष मतदाताओं में से 93 हजार ने मतदान किया, वहीं 1 लाख 9 हजार 604 महिलाओं में से 77 हजार 491 ने अपने मत का प्रयोग किया.

आरक्षित विधानसभा अम्बाह के 1 लाख 18 हजार 360 पुरुषों में से 72 हजार 674 और 1 लाख 1 हजार 44 महिलाओं में से 54 हजार 784 महिलाओं ने मतदान कर अपने सांसद को चुनने में अपनी भूमिका निभाई. इसी तरह विजयपुर विधानसभा से 1 लाख 19 हजार 589 पुरुषों में से 89 हजार 553 ने वोट किया. वहीं 1 लाख 4 हजार 946 महिलओं में से 76 हजार 270 ने अपने वोट का प्रयोग किया.

मुरैना में कुल 13 लाख 73 हजार 991 मतदाताओं में से 7 लाख 49 हजार 899 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया है. वहीं श्योपुर में 4 लाख 54 हजार 669 मतदाताओं में से 3 लाख 62 हजार 294 मतदाताओं ने वोट डाले गए हैं.

मुरैना। ज्यादा मतदान ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के समीकरण बिगाड़ कर रख दिए हैं. मुरैना संसदीय सीट पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. मतदान के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.

मुरैना में हुए अधिक मतदान

12 मई को हुए लोकसभा चुनाव में 61.968 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो 2014 के आम चुनाव के मुकाबले 11.788 फीसदी अधिक है. 2014 में मुरैना में मतदान प्रतिशत 47 फीसदी रहा, वहीं 2019 में यह बढ़कर 57.99 फीसदी हो गया है, जो करीब 11 प्रतिशत अधिक है. सबसे अधिक मतदान श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जो 74.08 फीसदी रहा. वहीं सुमावली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 55.48 फीसदी मतदान हुआ.

तमाम क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत ये रहा..
सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 14 हजार 692 पुरुष मतदाताओं में से 77 हजार 686 ने मतदान किया. वहीं 98 हजार 478 महिला मतदाताओं में से 60 हजार 538 महिलाओं ने मतदान किया. जोरा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 401 पुरुषों में से 79 हजार 636 मतदाताओं ने वोट डाला और 1 लाख 10 हजार 294 महिलाओं में से 57 हजार 844 महिला वोटर ने अपने अधिकार का प्रयोग किया.

सुमावली में 1 लाख 30 हाजर 50 पुरुष मतदाताओ में से 79 हजार 49 ने अपने वोट डाला, वहीं 1 लाख 5 हजार 566 महिलाओं में से 51 हजार 688 महिलाओं ने अपने अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी ली. मुरैना विधानसभा में 1 लाख 39 हजार 366 पुरुषों में से 82 हजार 944 ने और 1 लाख 12 हजार 939 महिलाओं में से 59 हजार 310 महिलाओं ने मतदान किया.

दिमनी में 1 लाख 16 हजार 130 पुरुष में से 72 हजार 204 ने मतदान किया, वहीं 95 हजार 609 महिलाओं में से 48 हजार 530 ने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया. श्योपुर विधानसभा में 1 लाख 20 हजार 529 पुरुष मतदाताओं में से 93 हजार ने मतदान किया, वहीं 1 लाख 9 हजार 604 महिलाओं में से 77 हजार 491 ने अपने मत का प्रयोग किया.

आरक्षित विधानसभा अम्बाह के 1 लाख 18 हजार 360 पुरुषों में से 72 हजार 674 और 1 लाख 1 हजार 44 महिलाओं में से 54 हजार 784 महिलाओं ने मतदान कर अपने सांसद को चुनने में अपनी भूमिका निभाई. इसी तरह विजयपुर विधानसभा से 1 लाख 19 हजार 589 पुरुषों में से 89 हजार 553 ने वोट किया. वहीं 1 लाख 4 हजार 946 महिलओं में से 76 हजार 270 ने अपने वोट का प्रयोग किया.

मुरैना में कुल 13 लाख 73 हजार 991 मतदाताओं में से 7 लाख 49 हजार 899 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया है. वहीं श्योपुर में 4 लाख 54 हजार 669 मतदाताओं में से 3 लाख 62 हजार 294 मतदाताओं ने वोट डाले गए हैं.

Intro:बड़े हुए मतदान ने भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के समीकरण बिगाड़ कर रख दिये है आज मुरैना संसदीय सीट पर कोई कुछ बोलने को तैयार न्ही है , मतदान के एक सप्ताह निकलने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस प्रत्यासी अपनी जीत को लेकर कुछ भी बोलने में नाकाम है ।

12 मई को हुए लोकसभा के लिए मतदान में संसदीय क्षेत्र के 61 .968 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया , जो 2014 के आम चुनाव के मुकाबले 11.788 फ़ीसदी अधिक है । 2014 में मतदान का प्रतिशत मुरैना जिले में 47 रहा तो 2019 में यह बढ़कर 57.99 फ़ीसदी हो गया । जो करीब 11% अधिक है सबसे अधिक मतदान श्योपुर विधानसभा में हुआ जो 74.08 फ़ीसदी रहा । तो सबसे कम सुमावली विधानसभा में 55.48 फ़ीसदी रहा । जिलेवार मतदान का औसत प्रतिशत निकाला जाए तो श्योपुर जिले की 2 विधानसभाओं में 73 दशमलव 96 फ़ीसदी एवं मुरैना जिले की 6 विधानसभाओं का औसत मतदान 57.99 फ़ीसदी रहा । मुरैना जिले की 6 विधानसभाओं में सबसे अधिक मतदान सबलगढ़ विधानसभा में हुआ जो 64.84 फ़ीसदी रहा । तो सबसे कम सुमावली विधानसभा में 55 फीसदी रहा ।







Body:जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा में 1 लाख 14 हजार 692 पुरुष मतदाताओ में से 77 हजार 686 और 98 हजार 478 महिलाओं में से 60 हजार 538 महिला मतदाताओ ने अपने वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी की ।

जोरा विधानसभा 1लाख 31 हजार 401 पुरुषों में से 79 हजार 636 व 1लाख 10 हजार 294 महिलाओं में से 57 हजार 844 महिला वोटर ने अपने अधिकार का प्रयोग किया ।

सुमावली में 1 लाख 30 हाजर 50 पुरुष मतदाताओ में से 79 हजार 49 ने अपने वोट डाला तो 1 लाख 5 हजार 566 महिलाओं में से 51 हजार 688 महिलाओं ने अपने अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी की ।

मुरैना में 1लाख 39 हजार 366 पुरुषों में से 82 हजार 944 ने एवं 1 लाख 12 हजार 939 महिलाओं में से 59 हजार 310 महिलाओं ने मतदान किया ।

दिमनी में 1लाख 16 हजार 130 पुरुष में से 72 हजार 204 ने मतदान किया तो 95 हजार 609 महिलाओं में से 48 हजार 530 ने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया ।

आरक्षित विधानसभा अम्बाह के 1लाख 18 हजार 360 पुरुषों में से 72 हजार 674 और 1 लाख 1 हजार 44 महिलाओं में से 54 हजार 784 महिलाओं ने मतदान कर अपने सांसद को चुनने में अपनी भूमिका निभाई ।

श्योपुर जिले की श्योपुर विधानसभा में 1लाख 20 हजार 529 पुरुष मतदाताओ में से 93 हाजर 1 ने मतदान किया , तो 1लाख 9 हजार 604 महिलाओं में से 77हजार 491 ने अपने मत का प्रयोग किया ।

इसी तरह विजयपुर विधानसभा से 1 लाख 19 हजार 589 पुरुषों में से 89 हजार 553 ने वोट किया तो 1लाख 4 हजार 946 महिलओं में से 76 हजार 270 ने अपने वोट का प्रयोग किया । इस प्रकार कुल 4 लाख 54 हजार 669 मतदाताओ में से कुल 3 लाख 36 हजार 294 मतदाताओ ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान में भागीदारी की ।






Conclusion:
मुरैना जिले में कुल 13 लाख 73 हजार 991 मतदाताओ मे से 7 लाख 49 हजार 999 में से 7 लाख 96 हजार 898 महिला पुरुष मतदाताओ ने अपने अधिकार का प्रयोग कर वोट मतदान किया । तो श्योपुर जिले 4 लाख 54 हजार 669 में से 3 लाख 62 हजार 294 वोट डाले गए है ।

बाईट - श्रीमती प्रियंका दास - कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी मुरैना संसदीय क्षेत्र

बाईट - विजय तिवारी - पत्रकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.