मुरैना। ज्यादा मतदान ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के समीकरण बिगाड़ कर रख दिए हैं. मुरैना संसदीय सीट पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. मतदान के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.
12 मई को हुए लोकसभा चुनाव में 61.968 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो 2014 के आम चुनाव के मुकाबले 11.788 फीसदी अधिक है. 2014 में मुरैना में मतदान प्रतिशत 47 फीसदी रहा, वहीं 2019 में यह बढ़कर 57.99 फीसदी हो गया है, जो करीब 11 प्रतिशत अधिक है. सबसे अधिक मतदान श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जो 74.08 फीसदी रहा. वहीं सुमावली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 55.48 फीसदी मतदान हुआ.
तमाम क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत ये रहा..
सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 14 हजार 692 पुरुष मतदाताओं में से 77 हजार 686 ने मतदान किया. वहीं 98 हजार 478 महिला मतदाताओं में से 60 हजार 538 महिलाओं ने मतदान किया. जोरा विधानसभा में 1 लाख 31 हजार 401 पुरुषों में से 79 हजार 636 मतदाताओं ने वोट डाला और 1 लाख 10 हजार 294 महिलाओं में से 57 हजार 844 महिला वोटर ने अपने अधिकार का प्रयोग किया.
सुमावली में 1 लाख 30 हाजर 50 पुरुष मतदाताओ में से 79 हजार 49 ने अपने वोट डाला, वहीं 1 लाख 5 हजार 566 महिलाओं में से 51 हजार 688 महिलाओं ने अपने अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी ली. मुरैना विधानसभा में 1 लाख 39 हजार 366 पुरुषों में से 82 हजार 944 ने और 1 लाख 12 हजार 939 महिलाओं में से 59 हजार 310 महिलाओं ने मतदान किया.
दिमनी में 1 लाख 16 हजार 130 पुरुष में से 72 हजार 204 ने मतदान किया, वहीं 95 हजार 609 महिलाओं में से 48 हजार 530 ने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया. श्योपुर विधानसभा में 1 लाख 20 हजार 529 पुरुष मतदाताओं में से 93 हजार ने मतदान किया, वहीं 1 लाख 9 हजार 604 महिलाओं में से 77 हजार 491 ने अपने मत का प्रयोग किया.
आरक्षित विधानसभा अम्बाह के 1 लाख 18 हजार 360 पुरुषों में से 72 हजार 674 और 1 लाख 1 हजार 44 महिलाओं में से 54 हजार 784 महिलाओं ने मतदान कर अपने सांसद को चुनने में अपनी भूमिका निभाई. इसी तरह विजयपुर विधानसभा से 1 लाख 19 हजार 589 पुरुषों में से 89 हजार 553 ने वोट किया. वहीं 1 लाख 4 हजार 946 महिलओं में से 76 हजार 270 ने अपने वोट का प्रयोग किया.
मुरैना में कुल 13 लाख 73 हजार 991 मतदाताओं में से 7 लाख 49 हजार 899 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया है. वहीं श्योपुर में 4 लाख 54 हजार 669 मतदाताओं में से 3 लाख 62 हजार 294 मतदाताओं ने वोट डाले गए हैं.