ETV Bharat / briefs

मध्यप्रदेश- महाराष्ट्र की सीमा पर लॉकडाउन का पहरा, सैकड़ों बहनें हुईं निराश - MP-Maharashtra border

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए किए गए लॉकडाउन का असर रक्षाबंधन के त्योहार पर भी पड़ा है. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सीमा पर 9 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, महाराष्ट्र से आने और जाने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में रक्षाबंधन में अपने भाइयों को राखी बांधने जाने वाली सैकड़ों बहनों को मायूस होना पड़ा.

Hundreds of sisters were disappointed due to lockdown on MP-Maharashtra border
Hundreds of sisters were disappointed due to lockdown on MP-Maharashtra border
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 5:29 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में 4 दिन तक लॉकडाउन का असर रक्षाबंधन पर साफ नजर आ रहा है. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पांढुर्णा तहसील में रहने वाले बहनों और भाइयों के सीमा पार करने पर रोक लगाई दी गई है. जिससे कई बहनों को मायूस होना पड़ा है.

दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर, नरखेड़, काटोल, जलालखेड़ा, मोवाड़, सावनेर कलमेश्वर वरुड़, अमरावती सहित अन्य शहरों की लड़कियों की शादी पांढुर्णा में हुई है, जिससे यहां 70 प्रतिशत से अधिक महाराष्ट्र की बहू- बेटियां निवास करती हैं. लेकिन इस बार कोरोना के चलते लॉकडाउन होने के कारण बहने अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पाईं.

Hundreds of sisters were disappointed due to lockdown on MP-Maharashtra border
मप्र-महाराष्ट्र की सीमा पर लॉकडाउन के कारण सैकड़ों बहनों को होना पड़ा निराश

कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू होने के कारण पांढुर्णा से महाराष्ट्र के 9 रास्तों पर चेक पोस्ट बनाई गई हैं. जिसमे पांढुर्णा की सीमा के पास बसे बड़चिचोली के खुरसापार, लांघा रोड, काटोल रोड, पारडी रोड, बनगांव रोड, राज़ोराकला रोड और उमरीकला रोड सहित तिगांव बायपास पर पुलिस ने चेक पोस्ट लगाया है. जहां से किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आलम ये है कि, सैकड़ों बहनें पांढुर्णा नहीं पहुंच पाईं.

छिंदवाड़ा। जिले में 4 दिन तक लॉकडाउन का असर रक्षाबंधन पर साफ नजर आ रहा है. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पांढुर्णा तहसील में रहने वाले बहनों और भाइयों के सीमा पार करने पर रोक लगाई दी गई है. जिससे कई बहनों को मायूस होना पड़ा है.

दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर, नरखेड़, काटोल, जलालखेड़ा, मोवाड़, सावनेर कलमेश्वर वरुड़, अमरावती सहित अन्य शहरों की लड़कियों की शादी पांढुर्णा में हुई है, जिससे यहां 70 प्रतिशत से अधिक महाराष्ट्र की बहू- बेटियां निवास करती हैं. लेकिन इस बार कोरोना के चलते लॉकडाउन होने के कारण बहने अपने भाइयों को राखी नहीं बांध पाईं.

Hundreds of sisters were disappointed due to lockdown on MP-Maharashtra border
मप्र-महाराष्ट्र की सीमा पर लॉकडाउन के कारण सैकड़ों बहनों को होना पड़ा निराश

कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू होने के कारण पांढुर्णा से महाराष्ट्र के 9 रास्तों पर चेक पोस्ट बनाई गई हैं. जिसमे पांढुर्णा की सीमा के पास बसे बड़चिचोली के खुरसापार, लांघा रोड, काटोल रोड, पारडी रोड, बनगांव रोड, राज़ोराकला रोड और उमरीकला रोड सहित तिगांव बायपास पर पुलिस ने चेक पोस्ट लगाया है. जहां से किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आलम ये है कि, सैकड़ों बहनें पांढुर्णा नहीं पहुंच पाईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.