भोपाल। शनिवार को आगर आये प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने चुनाव को लेकर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता प्राप्ति के लिए कुछ भी कर सकती है. बीजेपी धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, गाय के नाम पर वोट लेती आ रही है.
कमलनाथ के करीबी के यहां मिली अकूत संपत्ति पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि कमलनाथ के इर्द-गिर्द कोई नहीं है, जिसके यहां संपत्ति मिली है. वह खुद कह रहा है कि वह बीजेपी का सदस्य है. बेवजह कमलनाथ का नाम बीच में लाने की साजिश की जा रही है. वहीं उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है जो कमियां आएगी उन्हें दूर किया जाएगा.
बता दें कि मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा शाजापुर से जीतकर आये है. वहीं इस संसदीय सीट से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी को जिताना उनके लिए बड़ी-बड़ी प्राथमिकता है इसलिए कराड़ा सतत लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है.