ETV Bharat / briefs

कमलनाथ भी नहीं कर सकते कांग्रेस को पुनर्जीवित- नरोत्तम मिश्रा - नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से मिलने ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, अब इसे कमलनाथ भी नहीं सुधार सकते.

Narottam Meeting with ex Governor kaptan Singh Solanki
पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से मिले नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:03 AM IST

ग्वालियर। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस रविवार को पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सोलंकी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति इस तरह हो गई है कि कोई उसे बचाना चाहे तो भी नहीं बचा सकता. यह कांग्रेस के लिए आत्म चिंतन और मंथन का समय है.

पिछले दो महीनों से नरोत्तम मिश्रा हर रविवार को अपने दल के किसी ना किसी पूर्व मंत्री विधायक अथवा सांसद से मिलने ग्वालियर आते रहे हैं. इस बार उन्होंने पंजाब हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के माधवगंज स्थित निवास पर पहुंचकर भेंट की. उन्होंने इसे सौजन्य भेंट बताया और कहा कि कप्तान सिंह सोलंकी उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं, इसलिए उनका आशीर्वाद लेने पर उनके यहां पहुंचे हैं.

मुलाकात के बाद गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति प्रदेश में बदतर होती जा रही है, कांग्रेस जब सत्ता में थी तब उसके लोग उसे छोड़ रहे थे, अब सत्ता से बाहर है तो भी लोग कांग्रेस से अपना पीछा छुड़ा रहे हैं. प्रदेश का कोई भी नेता अब कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की स्थिति में नहीं है, चाहे वो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथही क्यों न हों.

ग्वालियर। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस रविवार को पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सोलंकी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति इस तरह हो गई है कि कोई उसे बचाना चाहे तो भी नहीं बचा सकता. यह कांग्रेस के लिए आत्म चिंतन और मंथन का समय है.

पिछले दो महीनों से नरोत्तम मिश्रा हर रविवार को अपने दल के किसी ना किसी पूर्व मंत्री विधायक अथवा सांसद से मिलने ग्वालियर आते रहे हैं. इस बार उन्होंने पंजाब हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के माधवगंज स्थित निवास पर पहुंचकर भेंट की. उन्होंने इसे सौजन्य भेंट बताया और कहा कि कप्तान सिंह सोलंकी उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं, इसलिए उनका आशीर्वाद लेने पर उनके यहां पहुंचे हैं.

मुलाकात के बाद गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति प्रदेश में बदतर होती जा रही है, कांग्रेस जब सत्ता में थी तब उसके लोग उसे छोड़ रहे थे, अब सत्ता से बाहर है तो भी लोग कांग्रेस से अपना पीछा छुड़ा रहे हैं. प्रदेश का कोई भी नेता अब कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की स्थिति में नहीं है, चाहे वो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथही क्यों न हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.