ग्वालियर। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस रविवार को पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सोलंकी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति इस तरह हो गई है कि कोई उसे बचाना चाहे तो भी नहीं बचा सकता. यह कांग्रेस के लिए आत्म चिंतन और मंथन का समय है.
पिछले दो महीनों से नरोत्तम मिश्रा हर रविवार को अपने दल के किसी ना किसी पूर्व मंत्री विधायक अथवा सांसद से मिलने ग्वालियर आते रहे हैं. इस बार उन्होंने पंजाब हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के माधवगंज स्थित निवास पर पहुंचकर भेंट की. उन्होंने इसे सौजन्य भेंट बताया और कहा कि कप्तान सिंह सोलंकी उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं, इसलिए उनका आशीर्वाद लेने पर उनके यहां पहुंचे हैं.
मुलाकात के बाद गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति प्रदेश में बदतर होती जा रही है, कांग्रेस जब सत्ता में थी तब उसके लोग उसे छोड़ रहे थे, अब सत्ता से बाहर है तो भी लोग कांग्रेस से अपना पीछा छुड़ा रहे हैं. प्रदेश का कोई भी नेता अब कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की स्थिति में नहीं है, चाहे वो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथही क्यों न हों.