दमोह/अशोकनगर। प्रदेशभर में हनुमान जयंती का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. दमोह और अशोकनगर में भी कई धार्मिक आयोजन किए गए हैं. कई जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
दमोह में 11 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा को लेकर लोगों में श्रद्धा
जिला मुख्यालय से महज 11 किलोमीटर दूर लक्ष्मण कुटी धाम नाम का एक स्थान है. यहां पर भगवान हनुमान की 11 फुट ऊंची मूर्ति लोगों की आस्था का केंद्र है. लेकिन इस मंदिर की खास बात यह है कि इसकी स्थापना पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए एक नागा जी महाराज लक्ष्मण दास ने कराई थी.
देश की आजादी के पहले ही पाकिस्तान स्थित सिंध प्रांत से आए लक्ष्मण दास महाराज यानि नागा जी बाबा ने हनुमान भगवान की इस विशाल प्रतिमा की स्थापना की थी. नागा जी महाराज के करीबी माने जाने वाले भक्तों का कहना है कि वह 1934 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत भ्रमण पर निकले साधुओं के संपर्क में आने के बाद वे साल 1934 में सागर पहुंचे. यहां पर उन्होंने हनुमान मंदिर की स्थापना की. इसके बाद 1946 में दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित जटाशंकर धाम की एक पहाड़ी पर दत्तात्रेय मंदिर की स्थापना की.
अशोकनगर में पहलवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
जिले भर में हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. हनुमान जी महाराज को मनाने के लिए लोगों ने सुगंधित पुष्प, चोला सहित कई पूजा सामग्री अर्पित की. मंदिर से सुबह चल समारोह निकाला गया, जिसमें अखाड़े में उपस्थित पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे.