ETV Bharat / briefs

खंडवाः कांग्रेस प्रत्याशी से अतिथि शिक्षकों ने की मुलाकात, रखी ये मांग - अतिथि शिक्षक नियमितीकरण मामला

मंधाता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह से अतिथि शिक्षकों ने मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांगों को रखा. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

Guest teacher meets Congress candidate
अतिथि शिक्षक कांग्रेस प्रत्याशी से मिले
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 12:57 AM IST

खंडवा. जिले के अतिथि शिक्षकों ने रविवार को मंधाता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह से मुलाकात की. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं अतिथि शिक्षकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की बात कही.

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी रविवार को मूंदी पहुंचे थे. इस दौरान अतिथि शिक्षक उनसे मिलने पहुंचे और मांगों को उनके सामने रखा. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो सबसे पहले अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की बात की जाएगी और उन्हें नियमित किया जाएगा. कांग्रेस द्वारा इसे पहले ही वचन पत्र में शामिल कर लिया गया है और कमलनाथ जो वचन देते हैं, उसको पूरा करते हैं.

वहीं अतिथि शिक्षकों द्वारा उत्तम पाल को विश्वास दिलाया कि जिले के समस्त अतिथि शिक्षक कांग्रेस को जिताने पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए वह प्रचार भी करेंगे.

खंडवा. जिले के अतिथि शिक्षकों ने रविवार को मंधाता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह से मुलाकात की. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं अतिथि शिक्षकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की बात कही.

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी रविवार को मूंदी पहुंचे थे. इस दौरान अतिथि शिक्षक उनसे मिलने पहुंचे और मांगों को उनके सामने रखा. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो सबसे पहले अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की बात की जाएगी और उन्हें नियमित किया जाएगा. कांग्रेस द्वारा इसे पहले ही वचन पत्र में शामिल कर लिया गया है और कमलनाथ जो वचन देते हैं, उसको पूरा करते हैं.

वहीं अतिथि शिक्षकों द्वारा उत्तम पाल को विश्वास दिलाया कि जिले के समस्त अतिथि शिक्षक कांग्रेस को जिताने पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए वह प्रचार भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.