खंडवा. जिले के अतिथि शिक्षकों ने रविवार को मंधाता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह से मुलाकात की. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं अतिथि शिक्षकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की बात कही.
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी रविवार को मूंदी पहुंचे थे. इस दौरान अतिथि शिक्षक उनसे मिलने पहुंचे और मांगों को उनके सामने रखा. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो सबसे पहले अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की बात की जाएगी और उन्हें नियमित किया जाएगा. कांग्रेस द्वारा इसे पहले ही वचन पत्र में शामिल कर लिया गया है और कमलनाथ जो वचन देते हैं, उसको पूरा करते हैं.
वहीं अतिथि शिक्षकों द्वारा उत्तम पाल को विश्वास दिलाया कि जिले के समस्त अतिथि शिक्षक कांग्रेस को जिताने पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए वह प्रचार भी करेंगे.