भोपाल। राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली की ओर जा रही एक ट्रेन में चढ़ रहे एक युवक का पांव फिसल गया और वो चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया. मौके पर तैनात प्रधान आरक्षक बाल गोपाल शुक्ला ने अपनी सूझ-बूझ से उस युवक की जान बचा ली. ये पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे युवक को बचाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने दौड़ लगा दी. वहीं ड्यूटी पर तैनात बाल गोपाल शुक्ला ने जैसे ही युवक को फंसा देखा तो ट्रेन की ओर दौड़े और युवक को बाहर निकाल लिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरक्षक की तारीफ की और उन्हें जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया.
कोरोना महामारी के बीच ये दूसरी घटना है, जब भोपाल के जीआरपी पुलिस ने मानवता दिखाई है. इससे पहले भी एक कॉन्स्टेबल ने महिला को दूध देकर उसकी मदद की थी.