ग्वालियर। शहर के पड़ाव स्थित होटल विनायक में गंदगी की शिकायत के चलते खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में होटल में रखे पनीर, दाल, सब्जी, देवरी सहित दूसरी खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए गए.
होटल से लिए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. यदि खाद्य सामग्री में किसी तरह का अपमिश्रण या उसके खराब होने की पुष्टि होती है, तो होटल का खाद्य का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है. वहीं होटल संचालक का कहना है कि उनके यहां से सैंपलिंग की गई है, लेकिन कोई भी चीज सब्सटेंडर्ड नहीं है.
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग खाने पीने की चीजों और होटल पर इन दिनों नमूना इकट्ठा करने की कार्रवाई कर रहा है. इसके चलते होटल विनायक में प्रदूषित खाद्य सामग्री के परोसे जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर एसडीएम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.