राजगढ़। आजादी के बाद पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी ने राजगढ़ लोकसभा सीट से एक महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है. बसपा की महिला प्रत्याशी निशा त्रिपाठी बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देंगी.
राजगढ़ लोकसभा सीट से बसपा ने निशा त्रिपाठी पर अपना दांव लगाया है. बसपा प्रत्याशी निशा त्रिपाठी गुना की रहने वाली हैं. आजादी के बाद से पहली बार महिला को उम्मीदवार बनाना राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की राजनीति में महिलाओं के उत्थान के लिए एक सराहनीय कदम हो सकता है. निशा त्रिपाठी ने बताया कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आज तक कांग्रेस और बीजेपी ने किसी महिला को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया. आज के युग में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं और विकास में अपना सहयोग दे रही हैं.
निशा त्रिपाठी का कहना है कि उनका प्राथमिक लक्ष्य लोकसभा क्षेत्र का विकास और बेरोजगारी का मुद्दा रहेगा. वह जिले में बाल विवाह जैसी समस्या का भी खात्मा करेंगी. उन्होंने सालों से चले आ रहे रेलवे लाइन के मुद्दे को भी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है. उन्होंने महिलाओं के रोजगार देने की बात भी कही. निशा त्रिपाठी ने कहा कि वह भी एक महिला हैं और महिलाओं की प्राथमिकता को अच्छे से समझती है. वह महिलाओं के विकास के लिए हमेशा कार्य करेंगी, जिससे जिले की पिछड़ी महिलाओं की मदद हो सके.