भोपाल। बोर्ड परीक्षाओं में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही 'रुक जाना नहीं' योजना के अंतर्गत 7 जून से परीक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी. इसके फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं और अनुत्तीर्ण छात्र 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत फॉर्म भर सकते हैं. 7 जून से परीक्षाएं प्रारंभ होंगी, जिसका परिणाम भी जुलाई में घोषित कर दिया जाएगा.
राज्य ओपन बोर्ड के संचालक ने बताया कि 7 जून से परीक्षा शुरू होगी, जिसके लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा में 2 विषयों और 12वीं कक्षा में एक से ज्यादा विषय में अनुत्तीर्ण हुए छात्र आवेदन कर सकते हैं. परीक्षाओं को लेकर बोर्ड द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं छात्रों के लिए क्लासेस भी 31 मई से लगाई जाएंगी. बोर्ड संचालक ने कहा कि इस बार सीबीएसई के छात्रों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है.