ETV Bharat / briefs

बीजेपी नेता राजेंद्र शुक्ला के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन, सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में ली सदस्यता

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते कई नेता पाला बदल रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला ने भी अपना पाला बदल लिया है. अब उन्होंने सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 5:17 PM IST

राजेंद्र शुक्ला के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन

भोपाल। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मध्यप्रदेश के सियासत में दलबदल का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज शिवराज सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला समेत कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली. बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लेने के दौरान मुख्यमंत्री कमनलाथ और कांग्रेस नेता अजय सिंह मौके पर मौजूद रहे.

राजेंद्र शुक्ला के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन

इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि जो लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन्होंने देश और प्रदेश की तस्वीर को पहचानते हुए सच्चाई का साथ देना तय किया है. ऐसे नेताओं से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह नेता कांग्रेस परिवार के साथ काम परिवार की तरह ही काम करते रहेंगे. कांग्रेस परिवार एक संस्था है, जिसकी एक संस्कृति है.

सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का जन्म तो साल 1980 में हुआ था. इसके पहले बीजेपी हिंदू महासभा, फिर जनता पार्टी और 1980 में जब मैं अपना पहला चुनाव लड़ा तब बीजेपी का जन्म भी नहीं हुआ था. जहां एक तरफ कमलनाथ बीजेपी के उदय को लेकर तंज कस रहे थे, तो वहीं वे कांग्रेस को देश की संस्कृति बता रहे थे. उनके मुताबिक कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की है, जो दिल, सर्व समाज और सर्व धर्मों को जोड़ती है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मध्यप्रदेश के सियासत में दलबदल का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज शिवराज सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला समेत कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली. बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लेने के दौरान मुख्यमंत्री कमनलाथ और कांग्रेस नेता अजय सिंह मौके पर मौजूद रहे.

राजेंद्र शुक्ला के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन

इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि जो लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन्होंने देश और प्रदेश की तस्वीर को पहचानते हुए सच्चाई का साथ देना तय किया है. ऐसे नेताओं से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह नेता कांग्रेस परिवार के साथ काम परिवार की तरह ही काम करते रहेंगे. कांग्रेस परिवार एक संस्था है, जिसकी एक संस्कृति है.

सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का जन्म तो साल 1980 में हुआ था. इसके पहले बीजेपी हिंदू महासभा, फिर जनता पार्टी और 1980 में जब मैं अपना पहला चुनाव लड़ा तब बीजेपी का जन्म भी नहीं हुआ था. जहां एक तरफ कमलनाथ बीजेपी के उदय को लेकर तंज कस रहे थे, तो वहीं वे कांग्रेस को देश की संस्कृति बता रहे थे. उनके मुताबिक कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की है, जो दिल, सर्व समाज और सर्व धर्मों को जोड़ती है.

Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच राजनीतिक दलों में आवाजाही का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में आज शिवराज सरकार के मंत्री मंडल के अहम सदस्य रहे राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला सहित कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। इस अवसर पर मुख्य मंत्री कमलनाथ और विंध्य के इलाके के कद्दावर नेता अजय सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं।जिन्होंने देश और प्रदेश की तस्वीर को पहचानते हुए सच्चाई का साथ देना तय किया है, उनसे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।


Body:मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस अवसर पर कहा कि जो लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं।जिन्होंने देश और प्रदेश की तस्वीर को पहचानते हुए तय किया है कि हम सच्चाई का साथ देंगे। यह तस्वीर देश का हर मतदाता देख रहा है, सबने अपनी अपनी जगह और अपने स्थान पर समाज सेवा का उदाहरण दिया है। मुझे विश्वास है कि इन लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में यह कांग्रेस परिवार से जुड़कर परिवार की तरह काम करते रहेंगे। कांग्रेस परिवार की तरह एक संस्था है,जिसकी एक संस्कृति है। भाजपा का जन्म तो सन 1980 में हुआ था। पहले विभिन्न नामों से हिंदू महासभा, फिर जनता पार्टी और 1980 में जब मैं अपना पहला चुनाव लड़ा था, तब भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था। कांग्रेस की संस्कृति हमारे देश की संस्कृति है। हमारी संस्कृति जोड़ने की है, हम दिल जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं और रिश्ता जोड़ते हैं और सर्व समाज और सर्व धर्म को जोड़ते हैं। इतिहास बताता है कि हम चंद्रगुप्त और अशोक के समय से देखें, तो पता चलता है कि भारतीय संस्कृति क्या थी।आज हमारे देश की विभिन्न भाषाएं जातियां और धर्म है। पूरे विश्व में इनका सम्मान होता है, एक झंडे के नीचे और अनेकता है। पूरे विश्व को ताज्जुब होता है कि कैसे यह देश विभिन्नता और एकता के साथ एक झंडे के नीचे एकजुट होकर खड़ा है। यही भारत की संस्कृति है और यही संस्कृति हमारी कांग्रेस की है।


Conclusion:..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.