देवास। जिले के खातेगांव शहर में सोमवार से धार्मिक स्थल खोलने को लेकर में जनपद ग्राम सभा में एसडीएम संतोष तिवारी, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई.
बैठक में एसडीएम संतोष तिवारी और थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने सभी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे. इसको लेकर आप सभी को बहुत ही जागरूकता, सजकता और सावधानीपूर्वक मंदिर में पूजन किया करना होगा. मंदिर के घंटे पर बार-बार किसी के हाथ ना लगें, इसलिए घंटा बजाना बंद करें. आरती-पूजन के समय पंडित छोटी घंटी बजाएं. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि बिना मास्क के कोई भी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश ना करें. मंदिर के बाहर सैनिटाइजर और हाथ धोने का साबुन रखें. एक रजिस्टर रखें, जिसमें व्यक्ति मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले लोगों की जानकारी दर्ज करें.
एसडीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर में प्राचीन सिद्धनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश न करने दें. बाहर से ही भगवान के दर्शन पूजन करने दें. भगवान सिद्धनाथ का श्रद्धालुओं से अभिषेक ना कराएं. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. मंदिर परिसर में भीड़ एकत्रित ना होने दें. सभी लोग मास्क का प्रयोग करें. सिद्धनाथ मंदिर पर भी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री रजिस्टर में करें, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी कार्य करने होंगे.