ETV Bharat / briefs

11 मरीजों ने दी महामारी को मात, बाकी मामलों में जल्द रिकवरी की उम्मीद

सीधी जिले में रविवार को 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस तरह जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 24 बची है, जिनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है.

11 warriors won battle against Corona in Sidhi
सीधी में 11 योद्धाओं ने जीती कोरोना से जंग
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 10:02 PM IST

सीधी। एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई मरीज लगातार स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. सीधी में इसी कड़ी में रविवार को 11 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक जिले में मिले 87 कोरोना मरीजों में से 62 स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह अब जिसे में कोरोना के केवल 24 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही आवश्यक निर्देशों का पालन करने के लिए सभी को एक पंपलेट भी दिया गया है, जिसमें होम क्वारेंटाइन के समय कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

जिले में अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 11 लोग स्वस्थ होकर घर गए. वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शेष सभी मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है, वो जल्द ही ठीक होकर अपने घर वापस लौटेंगे. लगातार स्वस्थ हो रहे मरीजों को देखकर स्वास्थ्य विभाग और आमजन का विश्वास और हौसला बढ़ा है, जो कोरोना से जंग में काफी मददगार होगा.

सीधी। एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कई मरीज लगातार स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. सीधी में इसी कड़ी में रविवार को 11 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक जिले में मिले 87 कोरोना मरीजों में से 62 स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह अब जिसे में कोरोना के केवल 24 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए मरीजों को अगले एक सप्ताह तक होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही आवश्यक निर्देशों का पालन करने के लिए सभी को एक पंपलेट भी दिया गया है, जिसमें होम क्वारेंटाइन के समय कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

जिले में अब तक पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 11 लोग स्वस्थ होकर घर गए. वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शेष सभी मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है, वो जल्द ही ठीक होकर अपने घर वापस लौटेंगे. लगातार स्वस्थ हो रहे मरीजों को देखकर स्वास्थ्य विभाग और आमजन का विश्वास और हौसला बढ़ा है, जो कोरोना से जंग में काफी मददगार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.