बुरहानपुर। अपर कलेक्टर ने रविवार को आदेश जारी कर 8 और कंटेंनमेंट क्षेत्रों को समाप्त कर दिया है. इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आए हैं, जिसके बाद अपर कलेक्टर ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया है. इन क्षेत्रों में कल्लू सांप वाले की गली, आलमगंज, सिंधीपुरा गेट के अंदर, लोहार मंडी, ब्रह्म शक्ति नगर, मोती नगर, अंकिता टॉकीज के पास, तिलक चौराहा और बेरी मैदान शामिल है, इन क्षेत्रों में पूर्व में पॉजिटिव मरीजों के बाद कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया, जिसके चलते कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त किए गए हैं.
जिले में अब केवल 10 सक्रिय मरीज
रविवार का दिन जिलावासियों के लिए राहत भरा रहा, रविवार को कोरोना पॉजिटिव 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक्टिव केसों की संख्या केवल 10 है. वहीं जिले में अबतक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 389 तक पहुंच गई थी, इनमें से अब तक 356 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है.