देवास। देवास जिले के बागली में रेलवे की पटरिया लेकर इंदौर जा रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया, जिससे चालक की मौत हो गई. ये हादसा इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा धनतालाब गांव के पास हुआ. ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर धनतालाब गांव के पास पलट गया. चालक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. दोनो सगे भाई बताए जा रहे हैं.
ट्रक पलटने के बाद पटरियां सड़क पर फैल गईं, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात घंटों ठप रहा. हादसे की जानकारी लगते ही बागली थाना प्रभारी शैलजा भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को बागली हॉस्पिटल पहुंचाया, सात ही रेल की पटरी को रोड किनारे कर मार्ग चालू करवाया.