ETV Bharat / briefs

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया मेडीकल कॉलेज छात्रावास भवन का भूमिपूजन, पुलिस क्वार्टर्स और सहकारी बैंक के लिए की ये घोषणाएं

एमपी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास भवन की आधारशिला रखी. साथ ही दतिया में पुलिस क्वार्टर्स बनने के बनाने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपए देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने सरकार की उपलब्धिया गिनाई.

Home Minister performed Bhoomi Pujan of Medical College hostel building
डॉ नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 3:35 AM IST

दतिया। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र में पहुचे. जहां उन्होंने बड़ोनी में 3 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मेडीकल काॅलेज के छात्रावास भवन के भूमिपूजन और अनुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. छात्रावास भवन की आधारशिला रखते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस बात की चिंता करें कि इस भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ ढंग से पूरा हो जाए. साथ ही भवन का निर्माण कार्य हफ्ते भर के अंदर शुरू करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित करने के लिए कहा.

पुलिस क्वाटर्स के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये देने की घोषणा

उन्होंने कहा कि दतिया विकास के सोपान चढ़ रहा है और अब प्रयास होगा कि विकसित क्षेत्र के रूप में बड़ोनी का भी स्वरूप बदले. उन्होंने बड़ोनी में सहकारी बैंक की शाखा खोलने का आश्वासन दिया. साथ ही बड़ोनी में पुलिस क्वाटर्स बनाने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की. इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने जरूरतमंदों को 30 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता एवं विवाह सहायता राशि का वितरण किया.

'गरीबों के साथ छल करने वाले बख्से नही जायेंगे'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार ने गरीबों को काफी राहत पहुंचाई है. अगर इस राहत में कोई भी गरीबों के साथ किसी तरह का छल करेगा तो उसको बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में बताया गरीबों को पहले तीन माह का राशन दिलवाया गया और उसके बाद दो माह का राशन दिलवाया गया, ताकि उनके सामने भोजन की समस्या पैदा ना हो सके.

आदिवासी, किसान और मजदूर की हुई मदद

सरकार की उपलब्धियां बताते हुए डाॅ. मिश्रा ने कहा कि सरकार ने आदिवासी समुदाय के व्यक्तियों के खातों में भी एक-एक हजार रूपये डलवाए. वहीं बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की भी चिंता की और न केवल उनके खाने-पीने का इंतजाम किया बल्कि उन्हें जूते-चप्पल भी पहनाए. इसके अलावा इस बार सरकार ने गेहॅू की खरीदी के लिए बेहतर इंतजाम किए थे और किसानों के खातों में समय पर राशि डलवाई गई.

बांटी राशन सामग्री

मिश्रा ने आज दतिया प्रवास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अन्नदान कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटी. इसी कड़ी में वे आपने तलैया मोहल्ला एवं अगोरा पंचायत के आनंदपुर में गये, जहां उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटी और सेनेटाइजर से उनके हाथ धुलवाए. वहीं आनंदपुर में डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और राहत सामग्री के साथ पौधों का वितरण भी किया

दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र

इसके अलावा गृह मंत्री ने अपने निवास पर आमलोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने पांच निःशक्तजनों को विकलांग पेंशन कार्ड भी प्रदान किए. कार्ड के मिलने से अब इन निःशक्तजनों को प्रतिमाह छः सौ रूपये की पेंशन मिलेगी.

दतिया। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र में पहुचे. जहां उन्होंने बड़ोनी में 3 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मेडीकल काॅलेज के छात्रावास भवन के भूमिपूजन और अनुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. छात्रावास भवन की आधारशिला रखते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस बात की चिंता करें कि इस भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ ढंग से पूरा हो जाए. साथ ही भवन का निर्माण कार्य हफ्ते भर के अंदर शुरू करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित करने के लिए कहा.

पुलिस क्वाटर्स के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये देने की घोषणा

उन्होंने कहा कि दतिया विकास के सोपान चढ़ रहा है और अब प्रयास होगा कि विकसित क्षेत्र के रूप में बड़ोनी का भी स्वरूप बदले. उन्होंने बड़ोनी में सहकारी बैंक की शाखा खोलने का आश्वासन दिया. साथ ही बड़ोनी में पुलिस क्वाटर्स बनाने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की. इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने जरूरतमंदों को 30 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता एवं विवाह सहायता राशि का वितरण किया.

'गरीबों के साथ छल करने वाले बख्से नही जायेंगे'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार ने गरीबों को काफी राहत पहुंचाई है. अगर इस राहत में कोई भी गरीबों के साथ किसी तरह का छल करेगा तो उसको बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में बताया गरीबों को पहले तीन माह का राशन दिलवाया गया और उसके बाद दो माह का राशन दिलवाया गया, ताकि उनके सामने भोजन की समस्या पैदा ना हो सके.

आदिवासी, किसान और मजदूर की हुई मदद

सरकार की उपलब्धियां बताते हुए डाॅ. मिश्रा ने कहा कि सरकार ने आदिवासी समुदाय के व्यक्तियों के खातों में भी एक-एक हजार रूपये डलवाए. वहीं बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की भी चिंता की और न केवल उनके खाने-पीने का इंतजाम किया बल्कि उन्हें जूते-चप्पल भी पहनाए. इसके अलावा इस बार सरकार ने गेहॅू की खरीदी के लिए बेहतर इंतजाम किए थे और किसानों के खातों में समय पर राशि डलवाई गई.

बांटी राशन सामग्री

मिश्रा ने आज दतिया प्रवास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अन्नदान कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटी. इसी कड़ी में वे आपने तलैया मोहल्ला एवं अगोरा पंचायत के आनंदपुर में गये, जहां उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटी और सेनेटाइजर से उनके हाथ धुलवाए. वहीं आनंदपुर में डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और राहत सामग्री के साथ पौधों का वितरण भी किया

दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र

इसके अलावा गृह मंत्री ने अपने निवास पर आमलोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने पांच निःशक्तजनों को विकलांग पेंशन कार्ड भी प्रदान किए. कार्ड के मिलने से अब इन निःशक्तजनों को प्रतिमाह छः सौ रूपये की पेंशन मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.