ETV Bharat / briefs

21.5 क्विंटल डोडा-चूरा पुलिस ने किया नष्ट, एक साल में तस्करों से किया था जब्त

मालवा अंचल में पुलिस ने पिछले एक साल में जब्त किए गये 21.5 क्विंटल डोडा-चूरा व अफीम विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया.

डोडा-चूरा पुलिस ने किया नष्ट
author img

By

Published : May 28, 2019, 8:14 PM IST

नीमच। मालवा अंचल का नीमच जिला काला सोना यानि अफीम की खेती के लिए मशहूर है. यहां अफीम की खेती के साथ-साथ डोडा-चूरा की तस्करी भी बड़ी मात्रा में की जा रही है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा-चूरा बरामद किया है.

डोडा-चूरा पुलिस ने किया नष्ट


इस वर्ष नीमच, मंदसौर, रतलाम पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ कर उनसे लगभग 21.5 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है. डीआईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले के थानों में जब्त डोडा-चूरा को नयागांव विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया गया.

नीमच। मालवा अंचल का नीमच जिला काला सोना यानि अफीम की खेती के लिए मशहूर है. यहां अफीम की खेती के साथ-साथ डोडा-चूरा की तस्करी भी बड़ी मात्रा में की जा रही है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा-चूरा बरामद किया है.

डोडा-चूरा पुलिस ने किया नष्ट


इस वर्ष नीमच, मंदसौर, रतलाम पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ कर उनसे लगभग 21.5 क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया है. डीआईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले के थानों में जब्त डोडा-चूरा को नयागांव विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नष्ट किया गया.

Intro:नीमच-तस्करों द्वारा जब्त 21 हजार 500 किलो डोडा चूरा किया नष्ठ
मंगल कुशवाह Body:नीमच मंदसौर जिला अफीम यानी कि काले, सोने की खेती के नाम से प्रदेश ही नहीं देश में अपनी अलग पहचान रखता है वही अफीम की खेती से प्राप्त अफीम व डोडा चूरा की तस्करी भी इन जिलों में भारी मात्रा में होती है पुलिस प्रशासन द्वारा तस्करों की धरपकड़ की जाती है इस वर्ष में नीमच मंदसौर, रतलाम की पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ कर उनसे लगभग 21 हजार 500 किलो डोडा चूरा जप्त किया गया जिससे आज नीमच मंदसोर रतलाम रेंज के डीआईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में आज सुबह 8,बजे से नीमच मंदसोर रतलाम के जिले के थानों में जप्त लगभग, 21 हजार 500 किलो डोडा चूरा नयागांव विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में नस्टी करण किया गया इस मौके पर रतलाम रेंज के डीआईजी और रतलाम मंदसौर नीमच एसपी सहित सभी जिलों के टीआई व पुलिस बल उपस्थित रहा,
डीआईजी गौरव राजपूत की उपस्थिति में डोडा चूरा नस्टी करण किया गयाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.