ETV Bharat / briefs

डॉक्टर्स और मेडिकल शॉप संचालकों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - protest of medical operator

छिंदवाड़ा जिले के सौसर में अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल दुकान संचालकों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने अपने अपने संस्थान बंद रखे. वहीं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

doctors-and-drugstore-operators-protest-by-keeping-the-establishment-closed
डॉक्टर्स और मेडिकल शॉप संचालकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 3:38 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के सौंसर में गुरुवार को दवाई दुकान संचालकों और डॉक्टरों ने हॉस्पिटल की समस्याओं और अन्य मांगों को लेकर मेडिकल स्टोर और निजी दवाखाने को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा शाम के समय तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को पांच सूत्रीय मांगों भरा ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

ज्ञापन में मांग की गई है कि संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने वाले डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन की सुविधा प्रदान होनी चाहिए, यदि किसी डॉक्टर की कोरोनावायरस पॉजिटिव आ जाए तो उसे ट्रीटमेंट हेतु नागपुर कोविड-19 तक प्राप्त अस्पताल में इलाज की अनुमति मिलनी चाहिए. साथ ही शहर के सिविल अस्पताल में कोविड सेंटर में कार्य करने वाले डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सुरक्षा प्रदान की जाए, सभी प्रतिबंधात्मक उपकरण दिये जाए, डॉक्टर के साथ उपरोक्त सुविधाएं डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट और पैथोलॉजिस्ट को भी दी जाए.

ज्ञापन में बताया गया है कि सैंपल रिपोर्ट में देरी के कारण कोविड सेंटर में रहकर परेशान होना पड़ता है, ऐसे में छिंदवाड़ा की तरह सौसर में भी किसी होटल या फिर कार्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर अस्पताल में नहीं रहने वाले पेशंट की व्यवस्था बनाई जाए.

छिंदवाड़ा। जिले के सौंसर में गुरुवार को दवाई दुकान संचालकों और डॉक्टरों ने हॉस्पिटल की समस्याओं और अन्य मांगों को लेकर मेडिकल स्टोर और निजी दवाखाने को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा शाम के समय तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला को पांच सूत्रीय मांगों भरा ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

ज्ञापन में मांग की गई है कि संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आने वाले डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन की सुविधा प्रदान होनी चाहिए, यदि किसी डॉक्टर की कोरोनावायरस पॉजिटिव आ जाए तो उसे ट्रीटमेंट हेतु नागपुर कोविड-19 तक प्राप्त अस्पताल में इलाज की अनुमति मिलनी चाहिए. साथ ही शहर के सिविल अस्पताल में कोविड सेंटर में कार्य करने वाले डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सुरक्षा प्रदान की जाए, सभी प्रतिबंधात्मक उपकरण दिये जाए, डॉक्टर के साथ उपरोक्त सुविधाएं डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट और पैथोलॉजिस्ट को भी दी जाए.

ज्ञापन में बताया गया है कि सैंपल रिपोर्ट में देरी के कारण कोविड सेंटर में रहकर परेशान होना पड़ता है, ऐसे में छिंदवाड़ा की तरह सौसर में भी किसी होटल या फिर कार्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर अस्पताल में नहीं रहने वाले पेशंट की व्यवस्था बनाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.