श्योपुर| सोमवार की सुबह वन विभाग के चौकीदार की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर गमछे से बनाए गए फंदे पर लटकी मिली है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सेसईपुरा थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर मृतक चौकीदार के पिता द्वारा रेंज स्टॉफ पर हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं.
मामला सेसईपुरा थाना क्षेत्र के कूनो सेंचुरी के जंगल का है. बताया जा रहा है कि प्रकाश आदिवासी निवासी टिकटोली वन विभाग में चौकीदार के पद पर पदस्थ था. वह तीन दिन पहले ही अपने घर से वापस अपनी नौकरी पर पहुंचा था. सोमवार को उसकी लाश पेड़ पर बंधे गमछे से लटकी हुई मिली. वन विभाग के अधिकारी इसे आत्महत्या बता रहे हैं.
मृतक के पिता हरिकिशन आदिवासी का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या रेंज वालों ने की है. उनकी मानें तो रविवार की रात प्रकाश ने उन्हें फोन किया था और फोन पर उन्हें यह भी बताया था कि रेंज के कुछ लोग उसके साथ कोई बड़ी घटना करने की तैयारी कर रहे हैं. यह सुनते ही वह रात के समय ही कूनों सेंचुरी पहुंचे लेकिन गेट पर ड्यूटी कर रहे वनकर्मियों ने उन्हें सेंचुरी के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया. इसी दौरान उनके बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद उन्हीं लोगों ने उसके शव को गमछे का फंदा बनाकर पेड़ से लटका दिया.
उधर मौके पर पहुंचे कूनो वन मंडल के डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि चौकीदार की लाश पेड़ पर लगे फंदे से लटकी हुई मिली है. पुलिस पीएम करवाकर मामले की जांच कर रही है.