बैतूल। जिले में कोरोना महामारी बेकाबू होते जा रही है. शुक्रवार को एक और कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया है. शुक्रवार को कुल 180 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 32 पॉजिटिव हैं, रामनगर के एक युवक को रात में जिला अस्पताल में लाया गया, जिसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की कोरोना रिपोर्ट भी शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक कुल 458 कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से आठ की मौत हो चुकी है.
बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव
चिचोली के बाजार चौक में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर भय का माहौल है. हालांकि ब्रांच मैनेजर विगत पांच दिनों से बैंक में नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसके पहले उनसे संपर्क में आए सभी लोग संदिग्धों के दायरे में आ गए हैं.
बैंक को किया गया सील
जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक में पदस्थ ब्रांच मैनेजर ने स्वयं को अस्वस्थ महसूस करते हुए 17 अगस्त को कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद वे अपने निवास स्थान इंदौर चले गए. शुक्रवार को उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. राहत की खबर यह है कि ब्रांच मैनेजर अपने परिवार के साथ इंदौर में ही क्वारंटाइन हैं. लेकिन एहतियातन प्रशासन ने बैंक को सैनिटाइज कराकर सील कर दिया है. बैंक में उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासन एवं वरिष्ठ कार्यालय से बैंक संचालन के संबंध मे उचित दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.