रीवा। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल एवं बेरोजगारी जैसे अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर संभाग आयुक्त कार्यालय का घेराव किया गया. इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
शहर के स्वामी विवेकानंद पार्क से एकत्रित हो कर सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को अर्धनग्न होकर रैली निकाली. कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष इंजीनियर दीपक सिंह ने कहा कि जिस तरह से कृषि विधेयक बिल लाया गया है. वह पूर्णता किसान विरोधी है. इस बिल से किसान पूरी तरह से पूंजीपतियों और व्यापारियों के चंगुल में फंस जाएगा. उसे अपने फसल का सही दाम नहीं मिल पाएगा. कालाबाजारी और महंगाई हावी हो जाएगी और सरकार का उस पर कोई नियंत्रण नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस बिल से मंडिया पूर्णता बंद हो जाएंगी. जिससे लाखों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे. जिसको लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है और कृषि विधेयक वापस कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है.