दतिया। जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ गाड़ियों का काफिला नजर आ रहा है, इन गाड़ियों में बीजेपी के झंडे लगे हुए हैं. इसी बीच युवा लड़कों का एक समूह इस काफिले को आता देख काले झंडे दिखाता है और "गद्दारो वापस जाओ" के नारे लगाए जाते हैं. इस घटना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जब इस वीडियो की पुष्टि की गई तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा गाड़ियों का काफिला अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक जसवंत जाटव का है, जो अपने क्षेत्रीय दौरे में निकले हुए थे, इसी बीच दिनारा मोड़ पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री विवेक रायकवार के नेतृत्व में करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव, कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव का विरोध किया है.
जसवंत जाटव करैरा विधानसभा सीट से विधायक थे, जिन्होंने सिंधिया के समर्थन में 22 विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी, जिससे प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. इस बात को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जमकर गुस्सा है.