भोपाल। भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है, प्रदेश कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के अंदर गांधी के हत्या के विषाणु आज भी उपलब्ध है. यह उसी की अभिव्यक्ति है. बीजेपी दो मुही राजनीति करती है वहीं बेजेपी ने इस बयान से अपने आप को अलग करते हुए कहा कि साध्वी को माफी मांगनी चाहिए.
साध्वी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि बीजेपी के अंदर गांधी के हत्या के विषाणु आज भी उपलब्ध है. यह उसी की अभिव्यक्ति है. बीजेपी दो मुही राजनीति करती है, चार मुखौटे हाथ में रखती है, किसी से कहलवाती है कि गोडसे देशभक्त थे, किसी से कहलाती है कि हम तो गांधी के अनुयाई हैं. किसी कहलाती है कि जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था, यह दशासन के 10 मुंह हैं. यह अलग-अलग तरह से बोलते हैं और देश में कन्फ्यूजन पैदा करते हैं.
उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे निश्चित तौर पर आतंकी था, क्योंकि उसने गांधी की हत्या का प्रयास तात्कालिक नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से किया था उसने गांधी की हत्या के तीन बार प्रयास किए. गोडसे को तो पुणे के मेयर ने पकड़ कर मारा था, जब वह गांधी के ऊपर चाकू लेकर दौड़ा था, यह घटनाएं श्रृंखलाबद्ध हैं, इतिहास को बदला नहीं जा सकता है। वह केवल हत्यारे नहीं थे, उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से गांधी की हत्या की थी वास्तव में आतंकवादी थे और रहेंगे और अनंत काल तक लोक निंदा के भागी रहेंगे.
साध्वी के इस बयान भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र परासर ने कहा है कि बीजेपी महात्मा गांधी का सम्मान करती है और करती रहेगी, साध्वी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए.
दरअसल, कमल हासन द्वारा गोडसे को आजाद भातर का आतंकवादी करने के सवाल पर भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि नाथूराम को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें. इस बार के चुनाव में उन्हें जवाब दे दिया जाएगा.