हरदा। जिले के सिराली में कांग्रेसियों ने ज्यादा बिजली बिल आने पर बिजली विभाग का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने बढ़े हुए बिजली बिलों की होली जलाई. वहीं बिल भरने से भी साफ मना कर दिया.
कांग्रेस का आरोप है कि कमलनाथ सरकार में फरवरी माह में मात्र 100 रुपए बिजली के बिल आते थे, लेकिन अब ये बिल बढ़कर 700 से 1000 तक आ रहे हैं, यानी बिजली बिल में 7% से 10% तक की वृद्धि की गई है. विभाग की मनमानी के चलते बिना रीडिंग के मनमाने बिल देकर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह हाय हाय के नारे लगाए. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें बिजली के बिल कम करने की मांग की गई है, साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि बिजली के बिल कम नहीं किए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.