भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर लोकतंत्र को बचाने की गुहार लगाई है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने रोशनपुरा चौराहे पर धरना दिया और राष्ट्रपति को संविधान का संरक्षक बताते हुए मांग की है कि, 'षड्यंत्र से चुनी हुई सरकार को गिराकर बनी भाजपा सरकार को बर्खास्त करें'.
दरअसल, इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कथिच ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे वो ये कहते नजर आ रहे है कि, केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराई है. इसमें सिंधिया एवं तुलसीराम सिलावट का सहयोग लिया गया. शिवराज के इस ऑडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने मांग की है कि, कथित ऑडियो और वीडियो की फॉरेंसिक जांच के निर्देश देकर जनता के अधिकारों की रक्षा करें. पीसी शर्मा ने कहा कि, इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि, दिल्ली के इशारे पर हमने सरकार गिराई है.