भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती की मुलाकात राजनीति गालियारे में चर्चा का विषय बन गई है. कांग्रेस ने दोनों की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा है कि उमा भारती-प्रज्ञा ठाकुर यह बताने की वजह कौन कैसा संत है यह बताए कि उमा भारती ने भोपाल के विकास के लिए क्या क्या किया है. जबकि वह खुद मुख्यमंत्री के साथ-साथ, भोपाल से सांसद रही है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हम उमा भारती का बहुत सम्मान करते हैं. वह साध्वी भी हैं और इस प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी है. केन्द्रीय मंत्री भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रही है. प्रदेश की जनता उनसे यह अपेक्षा रखती है कि वे प्रदेश के बारे में सार्थक चर्चा करें. उमा भारती पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उमा भारती भोपाल की सांसद थी उस समय उन्होंने भोपाल के लिए क्या किया. उनको भोपाल के विकास और अपने कामों का एक नमूना कम से कम देना चाहिए. 15 साल पहले उमा भारती ने कहा था भोपाल को आईटी हब बनाएंगे कि लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद भी भोपाल में आईटी हब में बना है. जबकि वह खुद प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी है.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज देश के सवालों पर चुनाव लड़ा जा रहा है, देश के विकास और देश की सामाजिक परिस्थितियों पर चुनाव लड़ा जा रहा है. इतने बड़े साधु संत को मार्गदर्शन करना चाहिए कि कैसे भोपाल का विकास होगा, उनकी क्या दृष्टि है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पहले लयहव बताएं कि वह भोपाल के विकास के लिए क्या दृष्टि रखती हैं. इधर-उधर की बातें करना, लोगों को गुमराह करना और वोटों को बांटने की चेष्टा करना. यह सब साधु-संतों को अच्छी नहीं लगती है. बेहतर होता कि प्रज्ञा ठाकुर यह बताती कि भोपाल के विकास को लेकर उनका क्या विजन हैं. लेकिन कौन कैसा संत है, इन सब चर्चाओं के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.