ETV Bharat / briefs

अवैध खनन के खिलाफ शिकायत कर पटवारी हुआ गायब, महीने भर बाद भी पुलिस की जांच अधूरी - चोरी

बीते दिनों रोड ठेकेदार जेसीवी मशीन से सरकारी जमीन से मोरंग उत्खनन कर रहा था. मौके पर पटवारी अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने पहुंचा, यहां उलटा ठेकेदार ही पटवारी को धमकाने लगा.

शिकायतकर्ता पटवारी हुआ गायब
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 11:59 PM IST

कटनी। जिले अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया सवेंदनशील इलाकों में भी बेखौफ होकर मशीनों से लगातार खनन कर रहे हैं.

शिकायतकर्ता पटवारी हुआ गायब

मामला ढीमरखेड़ा ब्लाक के पौनिया गांव का है. ढीमरखेड़ा इलाके में सरकारी काम के नाम पर अवैध मोरंग उत्खनन का सिलसिला लगातार जारी था. बीते दिनों रोड ठेकेदार जेसीवी मशीन से सरकारी जमीन से मोरंग उत्खनन कर रहा था. मौके पर पटवारी अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने पहुंचा, यहां उलटा ठेकेदार ही पटवारी को धमकाने लगा और मशीन और ट्रक मौके से ले निकला.

12 मार्च को पटवारी स्लीमनाबाद थाना पहुंचा और मामले की लिखित शिकायत दर्ज की. जांच अधिकारी एसआर बागरी ने बताया कि पटवारी राघवेंद्र सिंह राजपूत ने सजल राय कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ एक आवेदन दिया है. जिस को लेकर लगातार पटवारी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पटवारी फोन नहीं उठा रहा है. यही कारण है कि जांच अधूरी है. ठेकेदार द्वारा पटवारी से अभद्रता और शासकीय कार्य में बांधा डालने की शिकायत की गई थी. लेकिन अब पटवारी भी अब सामने नहीं आ रहे है.

कटनी। जिले अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया सवेंदनशील इलाकों में भी बेखौफ होकर मशीनों से लगातार खनन कर रहे हैं.

शिकायतकर्ता पटवारी हुआ गायब

मामला ढीमरखेड़ा ब्लाक के पौनिया गांव का है. ढीमरखेड़ा इलाके में सरकारी काम के नाम पर अवैध मोरंग उत्खनन का सिलसिला लगातार जारी था. बीते दिनों रोड ठेकेदार जेसीवी मशीन से सरकारी जमीन से मोरंग उत्खनन कर रहा था. मौके पर पटवारी अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने पहुंचा, यहां उलटा ठेकेदार ही पटवारी को धमकाने लगा और मशीन और ट्रक मौके से ले निकला.

12 मार्च को पटवारी स्लीमनाबाद थाना पहुंचा और मामले की लिखित शिकायत दर्ज की. जांच अधिकारी एसआर बागरी ने बताया कि पटवारी राघवेंद्र सिंह राजपूत ने सजल राय कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ एक आवेदन दिया है. जिस को लेकर लगातार पटवारी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पटवारी फोन नहीं उठा रहा है. यही कारण है कि जांच अधूरी है. ठेकेदार द्वारा पटवारी से अभद्रता और शासकीय कार्य में बांधा डालने की शिकायत की गई थी. लेकिन अब पटवारी भी अब सामने नहीं आ रहे है.

Intro:कटनी । जिले में मुरुम की चोरी का सिलसिला थम नही रहा है । कही खुलेआम तो कही सरकारी काम के नाम पर चोरी जारी है । मुरुम माफिया पहुच दिखाकर अंदरूनी सवेंदनशील इलाको में भी बेखौफ मशीनों से अबैध उत्खनन कर रहे है ।


Body:वीओ - ढीमरखेड़ा इलाके में सरकारी काम के नाम पर हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन पर पटवारी ने विगत दिनों दुर्धरि पिपरिया ग्राम में रोड ठेकेदार द्वारा जेसीवी मशीन से सरकारी जमीन से मुरुम उत्खनन कर रहा था । जिसे पटवारी ने रोक लगाने पहुचे जहा पर ठेकेदार ने पटवारी को धमकी देते हुए मशीन ओर ट्रक को मौके से ले गया । इस घटना के बाद पटवारी ने 12.03.19 को लिखित शिकायत स्लीमनाबाद थाने में किया था लेकिन आज दिनांक तक मामला दर्ज नही हुआ । जब कि शासकीय कार्य मे बाधा पहुचने की शिकायत की गई थी ।


Conclusion:फाईनल - मामले की जानकारी जांच करता पुलिस कर्मी ने बताया कि पटवारी राघवेंद्र सिंह राजपूत ने सजल राय कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ एक आवेदन दिया है ।जिस को ले कर लगातार पटवारी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन परवारी फोन नही उठा रहा है । यही कारण है कि जांच अधूरी पड़ी है । मामला है ढीमरखेड़ा ब्लाक के पौनिया ग्राम का ।जहा पीडब्ल्यू योजना के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा था । जिसके ठेकेदार द्वारा पटवारी से अभद्रता ओर शासकीय कार्य मे बाधा डालने की शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई और तो ओर पटवारी भी अब सामने नही आ रहे है ।
बाईट - एस आर बागरी (जांच अधिकारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.