ETV Bharat / briefs

तीन घंटे तक इंतजार के बाद भी केबिन से नहीं निकले कलेक्टर, किसानों ने किया हंगामा - Indian Farmers Association

खंडवा जिले में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में लगभग 300 किसानों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को बताने की इच्छा जताई लेकिन कलेक्टर अनय द्विवेदी ने अपने केबिन से बाहर आकर किसानों से मिलने से इंकार कर दिया. जिसके बाद किसानों का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंच गया और किसानों ने कलेक्टर की गाड़ी के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की.

collectors-did-not-leave-the-cabin-even-after-waiting-for-three-hours
किसानों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 11:10 PM IST

खंडवा। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आज किसानों ने जमकर हंगामा किया. भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में लगभग 300 किसानों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को बताने की इच्छा जताई लेकिन, कलेक्टर अनय द्विवेदी ने अपने कैबिन से बाहर आकर किसानों से मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद किसानों का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचे और किसानों ने कलेक्टर की गाड़ी के सामने बैठकर जोरदार नारेबाजी की.

दरअसल, जिले में अतिवृष्टि के कारण किसानों की सोयाबीन सहित दूसरी फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिससे किसान काफी परेशान हैं और अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. लेकिन 3 घंटे कलेक्टर परिसर में बैठने के बाद भी कलेक्टर अनय द्विवेदी ने किसानों से मिलना उचित नहीं समझा. इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए किसानों ने ज्ञापन को फाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया.

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल ने बताया कि जिले में सोयाबीन किसानों की हालत बेहद खराब है. इस साल अत्यधिक वर्षा से किसानों की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है. इसी की वास्तविक स्थिति बताने के लिए किसान आज कलेक्टर से मिलने के लिए आए थे. लेकिन कलेक्टर ने किसानों से मिलने से इंकार कर दिया और वह अपने केबिन से बाहर नहीं निकले, ऐसे में हम लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी के आगे बैठकर धरना दिया. वहीं कुछ किसान कलेक्टर की कैबिन में जाकर कलेक्टर से मुलाकात की, जिसमें यह बताया गया कि पांच दिनों के अंदर हर गांव में फसलों का सर्वे शुरू किया जाएगा.

खंडवा। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आज किसानों ने जमकर हंगामा किया. भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में लगभग 300 किसानों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को बताने की इच्छा जताई लेकिन, कलेक्टर अनय द्विवेदी ने अपने कैबिन से बाहर आकर किसानों से मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद किसानों का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचे और किसानों ने कलेक्टर की गाड़ी के सामने बैठकर जोरदार नारेबाजी की.

दरअसल, जिले में अतिवृष्टि के कारण किसानों की सोयाबीन सहित दूसरी फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिससे किसान काफी परेशान हैं और अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. लेकिन 3 घंटे कलेक्टर परिसर में बैठने के बाद भी कलेक्टर अनय द्विवेदी ने किसानों से मिलना उचित नहीं समझा. इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए किसानों ने ज्ञापन को फाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया.

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल ने बताया कि जिले में सोयाबीन किसानों की हालत बेहद खराब है. इस साल अत्यधिक वर्षा से किसानों की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है. इसी की वास्तविक स्थिति बताने के लिए किसान आज कलेक्टर से मिलने के लिए आए थे. लेकिन कलेक्टर ने किसानों से मिलने से इंकार कर दिया और वह अपने केबिन से बाहर नहीं निकले, ऐसे में हम लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी के आगे बैठकर धरना दिया. वहीं कुछ किसान कलेक्टर की कैबिन में जाकर कलेक्टर से मुलाकात की, जिसमें यह बताया गया कि पांच दिनों के अंदर हर गांव में फसलों का सर्वे शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.