भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार प्रदेश में 22 सीटें जीरत रही है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी इस बार प्रदेश में 12 सीटों पर ही सिमटने वाली है.
पीएम मोदी के द्वारा देश के 5 सौ शहरों के चौकीदारों से बात करने के सवाल पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मैं चौकीदार हूं. यह किसके चौकीदार हैं, किसानों की आत्महत्या के चौकीदार, बढ़ती बेरोजगारी के लिए चौकीदार, असुरक्षित महिलाओं के चौकीदार, या फिर शौचालय के चौकीदार.
उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि आप देशभर के बारे में जानना चाहेंगे तो मैं देशभर का भी चुनाव परिणाम आपको बताऊंगा. सीएम ने कहा कि सीधा सा हिसाब है, आप लोग सर्वे में पैसा खर्च नहीं करिए और हिसाब लगा लीजिए. क्योंकि लोग कहते हैं कि इनकी ऐसी सीटें आ जाएंगी, मैं कहता हूं कि जरूर आएंगी लेकिन पहले हिसाब लगा लीजिए.
गठबंधन सरकार में क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे इस सवाल पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि अभी परिणाम आने दीजिए. 2004 में लोग यह प्रश्न पूछते थे और आलोचना करते थे. सुषमा स्वराज तो कहतीं थीं कि मैं बाल कटवा दूंगी, अभी तक उनके अच्छे खासे बाल हैं. अभी डेढ़ दो महीने का वक्त है. आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना है देश की जनता बहुत समझदार है.
प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर बोले कमलनाथ
प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि वह खुद तय करेंगी कि उन्हें चुनाव लड़ना है कि नहीं. अभी वह उत्तरप्रदेश में व्यस्त हैं. मेरे चाहने न चाहने से कुछ नहीं होने वाला है.