ETV Bharat / briefs

भोपाल: महिला कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ 'अद्वितीय' का समापन - unity ceremony

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भारत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित दो दिवसीय 'अद्वितीय' समारोह का शनिवार को समापन हो गया.

music program
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 11:01 AM IST

भोपाल। राजधानी के भारत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित दो दिवसीय 'अद्वितीय' समारोह का शनिवार को समापन हो गया. समारोह में महिला कलाकारों ने संगीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

bhopal

समारोह में संतूर, वायलिन, मृदंग, सितार और तबला का एक साथ समावेश देखकर सभी लोग दंग रह गए. इन पांचों वाद्य यंत्रों का सामूहिक वादन देखते ही बनता था. संतूर पर श्रुति अधिकारी, वायलिन पर एम ललिता, मृदंगम पर लावण्या राजमणि, सितार पर स्मिता वाजपेई और तबले पर मिताली विचुरकर अपनी अनोखी प्रस्तुति से भोपाल के दर्शकों को रू-ब-रू कराया.
इन पांचों कलाकारों ने करीब 3 घंटे तक अपनी प्रस्तुति दी.इस समारोह में महिला आदिवासी कलाकारों के द्वारा आदि रूपा नाम से प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.वहीं आयोजकों का कहना है कि भारत भवन अपने पुराने वैभव की तरफ बढ़ रहा है.

भोपाल। राजधानी के भारत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित दो दिवसीय 'अद्वितीय' समारोह का शनिवार को समापन हो गया. समारोह में महिला कलाकारों ने संगीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

bhopal

समारोह में संतूर, वायलिन, मृदंग, सितार और तबला का एक साथ समावेश देखकर सभी लोग दंग रह गए. इन पांचों वाद्य यंत्रों का सामूहिक वादन देखते ही बनता था. संतूर पर श्रुति अधिकारी, वायलिन पर एम ललिता, मृदंगम पर लावण्या राजमणि, सितार पर स्मिता वाजपेई और तबले पर मिताली विचुरकर अपनी अनोखी प्रस्तुति से भोपाल के दर्शकों को रू-ब-रू कराया.
इन पांचों कलाकारों ने करीब 3 घंटे तक अपनी प्रस्तुति दी.इस समारोह में महिला आदिवासी कलाकारों के द्वारा आदि रूपा नाम से प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.वहीं आयोजकों का कहना है कि भारत भवन अपने पुराने वैभव की तरफ बढ़ रहा है.

Intro:पांच महिला कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ अद्वितीया का समापन


भोपाल राजधानी के भारत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय अद्वितीया समारोह का पांच महिला कलाकारों की प्रस्तुति के साथ समापन हुआ समापन अवसर पर हुई प्रस्तुति में संतूर , वायरल, मृदंगम , सितार और तबला का एक साथ समावेश देखकर सभी लोग दंग रह गए इन पांचों कलाकारों ने करीब 3 घंटे तक अपनी प्रस्तुति दी


Body:इस समारोह में महिला आदिवासी कलाकारों के द्वारा आदि रूपा नाम से प्रदर्शनी भी लगाई गई है इस प्रदर्शनी को आदिवासी महिला भूरी बाई , दुर्गाबाई , कलाबाई , शतरूपा , उर्वशी पोर्न सीताबाई, भारती ने अपनी कला से निखारा है .

पांच वाद्य यंत्रों का सामूहिक वादन देखते ही बनता था संतूर पर श्रुति अधिकारी, वायलिन पर एम ललिता , मृदंगम पर लावण्या राजमणि , सितार पर स्मिता बाजपेई और तबले पर मिताली विचुरकर अपनी अनोखी प्रस्तुति से भोपाल के श्रोताओं को रूबरू कराया .


Conclusion:आयोजकों का कहना है कि भारत भवन अपने पुराने वैभव की तरफ तेजी से लौट रहा है यहां पर लगातार कई बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही है और अब रसिक जन भी भारी संख्या में यहां पर प्रस्तुतियों का आनंद लेने के लिए पधार रहे हैं यह कार्यक्रम महिला दिवस पर आयोजित किया गया था जिस का समापन आज हो गया है महिलाओं के लिए आयोजित किए गए इस तरह के खास कार्यक्रम में महिला कलाकारों को भी बढ़ावा मिलता है इस तरह के कार्यक्रम निरंतर जारी रखनी चाहिए .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.