भोपाल। ऐशबाग थाना पुलिस ने दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि रामबाबू के साथ हुई लूट की साजिश खुद फरियादी के भाई देवेंद्र बघेल ने ही रची थी.
देवेंद्र बघेल के इशारों पर ही रामबाबू के साथ चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी रेहान और साजिश रचने वाले फरियादी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
निजी कंपनी में काम करने वाले रामबाबू ऑफिस में रुपए जमा करवाने जा रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने बदमाशों ने चाकू की नोक पर रामबाबू के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
रामबाबू के मुताबिक बैग में 2 लाख 60 हज़ार रुपये रखे हुए थे. फरियादी की शिकायत पर ऐशबाग थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी बिट्टू उर्फ रेहान घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.