रायसेन। सलामतपुर थाना क्षेत्र के हलाली डेम रोड पर मंगलवार रात को आबकारी ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ कट्टा अड़ाकर लूट की गई थी. इस लूटकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी आरएस पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को आबकारी ठेकेदार के कर्मचारी संदीप पाठक, दीपक, शुभम शिवहरे व जोगेंद्र देर रात अवैध शराब की सूचना पर हलाली डेम जा रहे थे, तभी रास्ते में सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाशों ने हलाली रपटे के पास ठेकेदार कर्मचारियों की बोलेरो को रोका और कट्टा अड़ाकर बोलेरो व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.
मामले की गंभीरता को लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने तत्काल टीम का गठन कर सलामतपुर और सांची पुलिस को आरोपियों की तलाश में रवाना किया.
गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटकांड का मुख्य आरोपी अपने गांव आया हुआ है. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके बुक्कान उर्फ नईम मेवाती निवासी पिपलिया चांद को गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तमाल की गई स्कार्पियो और कर्मचारियों से लूटी हुई बोलेरो और मोबाइल भी बरामद कर लिया है. वहीं दो आरोपी राहुल और अमजद अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम रवाना हो गईं हैं.
आदतन अपराधी है मुख्य आरोपी
हलाली क्षेत्र में कट्टा अड़ाकर हुई लूटकांड का मुख्य आरोपी बुक्कान उर्फ नईम आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ सलामतपुर थाने में 5 पुराने अपराध दर्ज हैं और वह थाना की गुंडा लिस्ट में भी शामिल है. पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है.