अलीराजपुर| आज केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने आज किसानों के समथ॔न में अपनी ही सरकार के प्रशासन के खिलाफ सडकों पर उतरकर ओर कलेक्टर कार्यालय पर धरना देकर आंदोलन किया.
हालांकि बीजेपी के नेता इस आंदोलन को करने के पीछे जिले के दोनों कांग्रेसी विधायकों के नकारा होने का कारण बता रहे हैं. पूर्व बीजेपी विधायक ओर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नागरसिंह चौहान हान ने इस आंदोलन की अगुवाई करते हुऐ जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की फसले खराब हो चुकी है इसके बावजूद भी ठीक से सर्वे नहीं हो रहा है इसलिए बीजेपी को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ी.