बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल घोड़ाडोंगरी के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर उनके छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज जो पूरे विश्व मे भाजपा सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन कर हम सबके सामने है, वो बाजपेयी जी के संघर्षों का परिणाम है, आज उन्हें नमन कर उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि अटल जी की वाकपटुचा और हिंदी भाषा प्रेम जगजाहिर था. उनकी कविताएं सदा के लिए इतिहास में अंकित हो गईं. उनकी लोकप्रियवाणी के चलते विरोधी दल के नेता भी उन्हें तल्लीनता से सुनते थे, वे जनता के साथ राजनीतिक हस्तियों के भी चहेते थे.
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ने आभार व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि दो साल पहले जब अटल जी का निधन हुआ था, जब वो एक सदी का अंत जैसा था, हम उन्हें याद करके आज श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बतरा ने कहा कि श्रद्धेय अटलजी ने जो दीप जलाया, उसे हम कभी नहीं बुझने देंगे. भाजपा के हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि उनके जलाए दीप के पुंजप्रकाश से हर ओर जगमग जग करें, अटलजी सर्वदलीय मान्यता के एकदलीय नेता थे.
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी भारतीय राजनीति के सुचिता पुरुष थे, वे अपने नाम की तरह ही अटल व्यक्तित्व के धनी थे. उनका जाना एक युग की समाप्ति की घोषणा जैसा था. अटल जी भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक राजनीतिक परिक्षेत्र में एक सम्मानीय व्यक्तित्व वाले थे.