ग्वालियर. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में के लिए भले ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. लेकिन ग्वालियर पूर्व के संभावित भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के जैव विविधता राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कराया.
वार्ड 59 के तहत आने वाले लभेड़पुरा में प्रदेश के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर पूर्व के भाजपा के संभावित उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे. राज्यमंत्री कुशवाहा ने कहा कि जब वो छोटे थे तब से ही गोयल को शोषित वंचित और गरीब वर्ग की लड़ाई लड़ते देख रहे हैं.
उन्होंने गोयल को जमीनी कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों और शोषितों के हक की लड़ाई लड़ी है. जबकि कुछ लोग मौकापरस्त होते हैं. पार्टी के तमाम सम्मान को ठुकरा कर उन्होंने पाला बदल लिया. उनका इशारा पूर्व भाजपा नेता सतीश सिकरवार की ओर था जो अब कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं.