बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर के विधायक प्रतिनिधि किरण चांगदेव सोंडकर और एक अन्य व्यक्ति को उज्जैन पुलिस ने नकली नोट छापने और खपाने के मामले में गिरफ्तार किया है, इस मामले के खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, प्रशासन भी हैरत में है कि इतना बड़ा काला कारनामा विधायक का प्रतिनिधि कर रहा था, लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं लग पायी. मामला सामने आने के बाद भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस करके विधायक सुमित्रा कास्डेकर के इस्तीफे की मांग की है.
इस दौरान नेपानगर पूर्व विधायक मंजू दादू ने कहा कि यह घटना 2 दिन पहले की है, जिसमें किरण और सुनील पकड़ाए हैं, इनमें किरण विधायक का प्रतिनिधि है, यह दोनों करीब एक करोड़ रुपए के नकली नोट खफा चुके हैं, नेपानगर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बसा है, जिसके चलते लोगों को बेवकूफ बना कर नोट खपाए जाने का अंदेशा है.
अब बीजेपी इस गोरखधंधे में शामिल आरोपियों के संपर्क में रहे लोगों की जांच की मांग करती है. वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता ने नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है, जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि नेपानगर विधायक ने कुछ माह पहले ही किरण को विधायक प्रतिनिधि के पद से हटा दिया है.
गौरतलब है कि प्रेसवार्ता में बीजेपी के नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया. यहां पूर्व महापौर, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक सटकर बैठे थे, जबकि उनके ही पार्टी के प्रधानमंत्री लोगों से हाथ जोड़कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी नेता हैं कि उनकी इस अपील पर अमल नहीं कर रहे हैं, इससे साफ होता है कि नेेता राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रधानमंत्री की अपील को भी ठुकरा सकते हैं.