दतिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है. इसी के तहत पुलिस ने आज एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंद मिनटों में ही बाइक चोरी कर फरार हो जाता था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
राजेश कुशवाह की बाइक चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.