ETV Bharat / briefs

त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति बैठक, गणेश पंडाल और मोहर्रम जुलूस पर लगी पाबंदी

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:40 AM IST

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस बार गणेशोत्सव के अवसर पर गणेश पूजा पंडाल नहीं सजाए जाएंगे. साथ ही मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकालने पर भी रोक रहेगी.

Ban on Ganesh Puja pandal and Moharram procession in shivpuri
Ban on Ganesh Puja pandal and Moharram procession in shivpuri

शिवपुरी। बैराड़ थाना परिसर में पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने शांति समिति की बैठक ली. जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे. बैठक में एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि इस बार नगर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले श्री गणेशोत्सव के अवसर पर गणेश पंडाल नहीं सजाए जाएंगे. यही नहीं मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकालने पर भी सख्ती से पाबंदी रहेगी.

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उस बार गणेश उत्सव और मोहर्र्म सादगी से मनाने का फैसला लिया गया है. इसी को लेकर जिला कलेक्टर अनुग्रह पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठकें आयोजित कर लोगों को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में रविवार को शाम 4 बजे से बैराड़ नगर के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों को शासन की ओर से महामारी से बचाव को जारी किए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. सभी से सरकार के गाइडलाइन के तहत आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की गई. उन्होंने हिदायत भी दी कि यदि सामूहिक रूप से कोई भी समारोह आयोजित किया जाता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिवपुरी। बैराड़ थाना परिसर में पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने शांति समिति की बैठक ली. जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे. बैठक में एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि इस बार नगर के विभिन्न स्थानों पर होने वाले श्री गणेशोत्सव के अवसर पर गणेश पंडाल नहीं सजाए जाएंगे. यही नहीं मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकालने पर भी सख्ती से पाबंदी रहेगी.

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उस बार गणेश उत्सव और मोहर्र्म सादगी से मनाने का फैसला लिया गया है. इसी को लेकर जिला कलेक्टर अनुग्रह पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठकें आयोजित कर लोगों को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में रविवार को शाम 4 बजे से बैराड़ नगर के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों को शासन की ओर से महामारी से बचाव को जारी किए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. सभी से सरकार के गाइडलाइन के तहत आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की गई. उन्होंने हिदायत भी दी कि यदि सामूहिक रूप से कोई भी समारोह आयोजित किया जाता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.