ETV Bharat / briefs

छतरपुर: प्यासे पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे गये पानी के प्याले

गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए बजरंग दल के युवाओं ने अभियान चलाया. युवाओं का कहना है कि यदि हर व्यक्ति अपने दुकान और घर के सामने एक पानी का बर्तन पक्षियों के लिए रखेगा तो इस भीषण गर्मी में कई पक्षियों की जान बच जाएगी.

author img

By

Published : Apr 14, 2019, 3:22 PM IST

पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे गये पानी के प्याले

छतरपुर। भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए बजरंग दल के युवाओं ने अभियान चलाया. उन्होंने प्यासे पक्षियों के लिए क्षेत्र में पानी से भरे मिट्टी के बर्तन रखे और समाज को इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घरों व दुकानों में पानी भर कर रखने की बात कही.

पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे गये पानी के प्याले


गर्मी के मौसम में अकसर पक्षी पानी न मिलने की वजह से प्यासे मर जाते हैं जिसको देखते हुए बजरंग दल के युवाओं ने अभियान चलाया है जिसमे बिजावर सामुदायिक केंद्र, थाना परिसर, मां मंशापूर्ण मंदिर, तहसील प्रांगण, जानकी निवास प्रांगण मंदिर, बड़ी देवी मंदिर प्रांगण, रसरंग पार्क जैसे शहर के कई स्थानों पर प्यासे पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई.

छतरपुर। भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए बजरंग दल के युवाओं ने अभियान चलाया. उन्होंने प्यासे पक्षियों के लिए क्षेत्र में पानी से भरे मिट्टी के बर्तन रखे और समाज को इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए घरों व दुकानों में पानी भर कर रखने की बात कही.

पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे गये पानी के प्याले


गर्मी के मौसम में अकसर पक्षी पानी न मिलने की वजह से प्यासे मर जाते हैं जिसको देखते हुए बजरंग दल के युवाओं ने अभियान चलाया है जिसमे बिजावर सामुदायिक केंद्र, थाना परिसर, मां मंशापूर्ण मंदिर, तहसील प्रांगण, जानकी निवास प्रांगण मंदिर, बड़ी देवी मंदिर प्रांगण, रसरंग पार्क जैसे शहर के कई स्थानों पर प्यासे पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई.

Intro:युवाओ ने छेड़ा अभियान ,बजरंग से के युवाओं ने भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए ,क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर रखे पानी भरकर मिट्टी से निर्मित बर्तन,किया समाज को जाग्रत, समाज मे भी लोगो से की अपील,Body:बिजावर - म.प्र --
बजरंगसेना के युवाओ ने प्यासे पक्षियों के मिट्टी बर्तनों में पानी रखकर दिया समाज को संदेश ---
युवा ने कहा अपनी दम पर करते है समाज सेवा, जनप्रतिनिधियों या प्रशासन से अब तक नही मिला कोई सहयोग-
बजरंग सेना के युवा अक्सर नगर में करते रहते है समाज सेवा के कार्य,
द्वारा बिजावर नगर के मुख्य स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी की सुबिधा कर भीषण गर्मी में कई पक्षियों की आकस्मिक मौत हो जाती है जिसको देखते हुए युवाओ ने एक अभियान चलाया है जिसमे पक्षियों को बढ़ते तापमान से बचाने के लिए कुछ युबाओ ने आज बिजावर सामुदायिक केंद्र, थाना परिसर माँ मंशापूर्ण मंदिर ,तहसील प्रांगण ,श्री जानकी निवास प्रांगण मंदिर ,बड़ी देवी जी मंदिर प्रांगण,रसरंग पार्क ऐसे नगर के कई स्थानों पर प्यासे पक्षियों के लिए पानी की व्यबस्था की गई और सभी जनमानस को संदेश दिया एवं जागरूकता का कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में अगले इन युवाओं ने तीर्थ स्थल जटाशंकर धाम में कई मिट्टी के बर्तनों को बेजुवान प्यासे पक्षियों के लिए को रखा,कि सभी लोग अपने घरों में एवं जहां भी जाएं प्यासे पक्षियों के लिए पानी के बर्तन रखे और कुछ भोजन के लिए दाने भी रखें जिससे बेजुवान पक्षियों की जान बच सकें ,बजरंग सेना के जितेंद्र तिवारी ने और दर्जनभर साथियो ने कहा हमारा अभियान आगे भी जारी रहेंगा.

बाईट-1- जितेंद्र तिवारी (जिला प्रवक्ता बजरंग सेना)Conclusion:यह युवा आपस मे ही एक दूसरे पैसा जमा करते रहते है और जब कुछ पैसे एकत्रित हो जाते है तो यह युवा कोई -न -कोई समाज सेवा के कार्य मे यह पैसा लगा देते है,इसी क्रम में यह अभियान युवाओ ने जारी रखा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.