भोपाल| राजधानी में पिछले कुछ वर्षो के अंदर ही हुक्का लाउंज की भरमार देखने को मिल रही है. राजधानी के कई स्थानों पर गैरकानूनी रूप से हुक्का लाउंज संचालित किए जा रहे हैं और इनकी गिरफ्त में सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी फंस रही है. इस तरह के हुक्का लाउंज में ना केवल बच्चों को नशा परोसा जा रहा है, बल्कि एक गलत मानसिकता भी यहीं से युवा वर्ग में पैदा हो रही है.
भले ही भोपाल पुलिस ने कई बार छापामार कार्रवाई करते हुए राजधानी के कई हुक्का लाउंज पर कार्रवाई की हो . लेकिन जुर्माना भरने के बाद यह हुक्का लाउंज बदस्तूर संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन अब इन हुक्का लाउंज के खिलाफ राजधानी के लोग एकजुट होने लगे हैं और सभी मांग कर रहे हैं कि इन हुक्का लाउंज पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. भोपाल महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि राजधानी में जितने भी हुक्का लाउंज संचालित किए जा रहे हैं उनको बंद करने के लिए पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की जाएगी और भोपाल के कलेक्टर से भी इस विषय पर चर्चा की जाएगी