इंदौर। एयर स्ट्राइक पर मचे राजनीतिक घमासान और विपक्ष द्वार मांगे जा रहे प्रमाण को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कई अपशब्दों कहे, साथ ही उन्होंने राहुल को सेना के अदम्य साहस पर सवाल ना करने की नसीहत दी है.
इंदौर के राजवाड़ा में मीडिया से बातचीत करते हुए आकाश ने राहुल गांधी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा, कि राहुल गांधी संभल जाए, इस प्रकार से देश के लिए विरोधी बात ना करे. देश का सम्मान और उसकी एकता को बनाए रखें. ऐसा नहीं करने पर आकाश विजयवर्गीय ने जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है.इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर भर में राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.