आगर-मालवा। शुक्रवार को कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान कार्य को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. सभी सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन पूरी मुस्तैदी से अपनी टीम के साथ समन्वय से कार्य करेगें. अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का सतत् भ्रमण कर, मिनिमम एश्योर्ड फैसिलिटी सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित कर लें.
कलेक्टर ने कहा कि इस बार विधानसभा उप निर्वाचन में कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था होना है. सेक्टर अधिकारी आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी व्यवस्थाएं मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित करवाएं. उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा इस बार मतदान के समय को बढ़ाया गया है. मतदान के समय मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी, मास्क उपलब्ध कराया जायेगा. टैम्प्रेचर ज्यादा होने पर मतदाता अंतिम एक घण्टे में मतदान करेंगे. मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन मतदाताओं के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना बेहद जरुरी है. इसके लिए डिस्टेंसिंग मेंटेन बॉक्स की व्यवस्था सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य को समझाइश देकर करवाई जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक की उम्र के वृद्धजन, दिव्यांग वोटर्स एवं कोविड-19 मरीजों को पोस्टल बैलेट पेपर से मत देने हेतु शामिल किया है.
क्रिटीकल एवं वल्नरेबल क्षेत्रों के अतिरिक्त बल रहेगा मौजूद- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने कहा कि चुनाव कार्य के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस दोनों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है, इसलिए निविघ्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु मानसिक रूप से तैयार रहे. सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की सूची बनाकर कहां कितना बल लगेगा. इस पर चर्चा कर लें. क्रिटीकल एवं वल्नरेबल क्षेत्रों के लिए 5-6 पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त बल मतदान के दिन उपलब्ध करवाया जाएगा.