ग्वालियर। बेहद साधारण और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले आदित्य जैन ने सोचा भी नहीं था कि वह जेईई में टॉप करेंगे. सोमवार को घोषित हुए जेईई एडवांस में उनकी ऑल इंडिया 24 वी रैंक आई है. आदित्य जैन मूलतः झांसी के रहने वाले हैं.
लेकिन वे पिछले एक साल से ग्वालियर में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने इसके लिए कोचिंग भी लगा रखी थी. लेकिन रोजाना 7 घंटे की पढ़ाई करने के बाद सेल्फ स्टडी से उन्होंने यह सफलता हासिल की है. अब उनका सपना आईआईटी मुंबई से अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी करना है. उसके बाद वे प्रशासनिक अफसर बनने का सपना संजोए हुए हैं.
आदित्य जैन के पिता बैटरी मैकेनिक का काम करते हैं और मां एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाती हैं. माता-पिता का कहना है कि वे जेईई एडवांस की पढ़ाई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रखते थे. इसलिए सिर्फ आदित्य को अपने संसाधन जुटाने में उन्होंने मदद की है. बाकी पूरी तैयारी उसने खुद की है. उन्हें उम्मीद है कि आगे जाकर आदित्य इंजीनियरिंग के सभी वर्षों में टॉपर बना रहेगा.