उज्जैन। थाना कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर डेढ़ लाख की धोखाधड़ी करने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन गिरोह की मास्टरमाइंट महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी महिला ने डेढ़ लाख रुपए में शादी फिक्स करवाकर शादी करवाई और फिर शादी के बाद दुल्हन भाग गई. इस मामले में राजस्थान निवासी फरियादी ने शातिर महिला पर मामला दर्ज कराया था.
उज्जैन पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन के साथ शादी के नाम पर ठगी करने वाली मास्टर माइंड सुनीता उर्फ सोनाली को मुखबिर की सूचना पर निकास चौराहा से गिरफ्तार किया गया है. 1 सितंबर को फरियादी नवीन पिता हेमराज दहिया निवासी झूनझुनू राजस्थान द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसमें सुनीता ने एक लड़की नवीन से शादी की बात कराई थी. जिसके एवज में आरोपी सुनीता ने 1.5 लाख रुपये फरियादी से लिये. शादी के बाद दुल्हन भाग गई, इधर आरोपी सुनीता भी फरार चल रही है.
धोखाधड़ी करने वाली महिला सुनीता उर्फ सोनाली और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस का कहना है कि शादी कराने के बदले सुनीता और अपराध में शामिल लोगों को 10-10 हजार रुपये दिए गए थे.